VIDEO: धोनी बनने के चक्कर में ईशान किशन का लाइव मैच में उड़ा मजाक, डेविड वॉर्नर से लेकर पूरी टीम इंडिया ने लिए मजे

Published - 22 Mar 2023, 01:09 PM

Ishan kishan wicket keeping video: धोनी बनने के चक्कर में ईशान का लाइव मैच में उड़ा मजाक, वॉर्नर से...

Ishan kishan wicket keeping video: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबल में वैसे को विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में के एल राहुल को प्लेइंग XI में शामिल किया गया है. लेकिन के एल राहुल कुछ समय के लिए फिल्ड से बाहर गए तो टीम में शामिल दूसरे विकेटकीपर ईशान किशन कीपिंग की जिम्मेदारी उठाने आए. ईशान किशन (Ishan kishan wicket keeping video) ने क्रीज पर आते महेंद्र सिंह धोनी बनने की कोशिश की. जिसके चक्कर में उनका काफी मजाक भी बनाया गया. इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वार्नर को स्टंप करने के चक्कर में ईशान ने खुद का उड़ाया मजाक

Ishan kishan wicket keeping video
Ishan kishan wicket keeping video

ये मामला 19 वें ओवर की दूसरी गेंद का है. गेंदबाजी पर कुलदीप यादव थे और स्ट्राइक पर डेविड वॉर्नर (David Warner). कुलदीप की गेंद डेविड वार्नर के बल्ले पर नहीं आई और ईशान किशन ने गेंद हाथ में आते ही वार्नर की (Ishan kishan wicket keeping video) विकेट उड़ा दी और स्टंप की अपील कर दी. वार्नर का पैर क्रीज में इसलिए आउट का सवाल नहीं था. रोहित शर्मा ने भी डीआरएस नहीं लिया. हालांकि ईशान (Ishan kishan) ने स्टंपिंग कर कुछ देर के लिए हलचल जरुर मचा दी थी.

ईशान का उड़ा मजाक

David Warner

ये जानते हुए भी कि वार्नर (David Warner) आउट नहीं हैं ईशान की स्टंपिंग (Ishan kishan wicket keeping video) की अपील उनपर भारी पड़ गई. वार्नर क्रीज में थे इसलिए आउट होने का सवाल था ही नहीं लेकिन ईशान किशन की अपील के बाद साथी खिलाड़ियों के साथ डेविड वार्नर भी ईशान का मजाक उड़ाते नजर आए. वार्नर को वायरल वीडियो में साफ साफ ईशान किशन पर हंसते हुए देखा जा सकता है. धोनी बनने चले ईशान मजाक के पात्र बन गए.

बड़ी पारी नहीं खेल सके वार्नर

David Warner

डेविड वार्नर (David Warner) खराब फॉर्म की वजह से पिछले दो मुकाबलों में प्लेइंग XI में जगह नहीं बना सके थे. लेकिन इस मुकाबले में उन्हें मौका दिया गया था जिसका फायदा वे नहीं उठा सके. कुलीदप यादव की गेंद पर ईशान किशन की स्टंपिंग की अपील पर तो वे बच गए थे लेकिन कुछ देर बाद ही कुलदीप यादव ने हार्दिक के हाथों कैच कराकर उन्हें पेवेलियन भेज दिया. वार्नर 31 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए. खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 27 ओवर में 4 विकेट पर 130 रन बना लिए थे.

ये भी पढ़ें- उनादकट ने कराई ड्रेसिंग रूम की सैर, चहल ने किया कुलदीप का मसाज, तो वायरल VIDEO में चिकन खाते नजर आए सुंदर-शार्दुल

Tagged:

ISHAN KISHAN kl rahul ind vs aus david warner IND vs AUS 3rd ODI