VIDEO: हार्दिक पंड्या की इस हरकत पर आग बबूला हुए इरफान पठान, MI की दूसरी हार का जिम्मेदार ठहराते हुए लगाई फटकार
Published - 28 Mar 2024, 06:43 AM

Table of Contents
Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2024 शुरूआत बेहद खराब रही है. लगातार 2 मैचों में मिली हार के बाद टीम का आत्मविश्वास कहीं ना कहीं कमजोर पड़ा ही होगा. 27 मार्च को दूसरे मुकाबले में भी MI को करीबी हार झेलनी पड़ी. इस शिकस्त को देख कई पूर्व क्रिकेटरों समेत मुंबई इंडियंस के प्रशंसकों ने इसका जिम्मेदार हार्दिक पंड्या के फैसलों को ठहराया है. इस लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान का नाम भी शामिल हो गया है, जिन्होंने कप्तान के फैसलों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ना सिर्फ हार्दिक पांड्या की खराब कप्तानी का जिक्र किया बल्कि उनकी बल्लेबाजी पर भी निशाना साधा है. इसका अंदाजा वायरल वीडियो में इरफान पठान के बयान और ट्वीट को देखकर लगा सकते हैं.
इरफान ने Hardik Pandya की खराब बल्लेबाजी की आलोचना
- हैदराबाद के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद हैदराबाद की टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी की.
- शुरुआत में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने मुंबई के गेंदबाजों की क्लास ली. जिसे देखते हुए ये कहा जा रहा है कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का पहले गेंदबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ.
- इसके बाद उन्होंने जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज का सही से इस्तेमाल नहीं किया था. ये कारण भी रहा कि हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रन बनाए.
- फिर जब मुंबई इस विशाल पहाड़ लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो मुंबई के बल्लेबाजों ने जोरदार शुरुआत दी.
- लेकिन पंड्या की बल्लेबाजी थोड़ी धीमी रही. इसी को लेकर अब इरफान पठान ने 30 साल के ऑलराउंडर पर निशाना साधा है और उनकी आलोचना की है.
View this post on Instagram
120 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी नहीं कर सकता कप्तान- इरफान
- इरफान पठान ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'अगर पूरी टीम 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रही है तो कप्तान 120 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी नहीं कर सकता. आपको बता दें कि इरफान ने इस गंभीर ट्वीट में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) या मुंबई इंडियंस का नाम नहीं लिया.
- लेकिन उनका तंज किस खिलाड़ी पर था? ये साफ़ जाहिर है. क्योंकि 277 के स्कोर का पीछा करते हुए पंड्या महज 120 के स्ट्राइक रेट से 20 गेंदों में 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.'
- हालांकि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है. जिसमें साफतौर पर उन्होंने हार्दिक पांड्या का नाम लेते हुए उनकी कई गलतियां गिनाई हैं. साथ ही मुंबई को मिली लगातार दूसरी शर्मनाक हार का बिल भी कप्तान के सिर ही फोड़ा है.
View this post on Instagram
मुंबई इंडियंस को लगातार चखना पड़ा हार का स्वाद
- अगर मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 277 के स्कोर का पीछा करते हुए सिर्फ 20 ओवर में 246 रन बनाए
- इस दौरान मुंबई के शुरुआती बल्लेबाजों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की।
- इस दौरान तिलक वर्मा ने 64 रनों की पारी खेली थी. लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके.
- नतीजा यह हुआ कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली टीम को अपने दूसरे मैच में भी हार का स्वाद चखना पड़ा
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर