Irfan Pathan: पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने 18 जनवरी को वन वर्ल्ड वन फैमली कप 2024 में भाग लिया, जिसमें भारत के अलावा दुनिया भर के पूर्व स्टार खिलाड़ी भी हिस्सा बने. इस टूर्नामेंट में केवल एक ही मैच खेला गया. सचिन तेंदुलकर इस मैच में में वन वर्ल्ड की ओर से कप्तानी कर रहे थे, जबकि वन फैमली की कप्तानी युवराज सिंह कर रहे थे.
वन वर्ल्ड की ओर से इरफान पठान ने भी हिस्सा लिया था, जबकि उनके भाई यूसुफ पठान वन फैमली की तरफ से खेलते हुए नज़र आए. इस मैच में इरफान ने यूसुफ की ही गेंद पर छक्का मारकर मैच जीता दिया, जिसके बाद इरफान भावुक होकर गले से लिपट गए, इस पूरे मामले का वाडियो वायरल हो रहा है.
भाई को हराने के बाद भावुक हो गए Irfan Pathan
इस मैच की बात करें तो वन वर्ल्ड को जीत के लिए 2 गेंद में 3 रनों की दरकार थी, वन फैमली की ओर से यूसुफ पठान आखिरी ओवर कर रहे थे. ऐसे में बल्लेबाजी करते हुए इरफान पठान ने उन्हें एक करारा छक्का जड़ दिया और मैच को अपे नाम कर लिया. जिसके बाद इरफान अपने बड़े भाई यूसुफ के साथ गले मिल कर झुक गए. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो-
ऐसा रहा मैच का हाल
इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वन फैमली ने 180 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. वन फैमली की ओर से सलामी बल्लेबाज़ डेरेन मैडी ने 51 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा यूसुफ पठान ने भी 38 रनो का योगदान दिया. वहीं 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वन वर्ल्ड की टीम ने 1 गेंद शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. वन वर्ल्ड की ओर से एलविरो पीटरसन ने 74 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा इरफान पठान ने 5 गेंद में 12 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.
लीजेंड्स लीग में भी खेलते हैं एक साथ
भारत के लिए इरफान पठान (Irfan Pathan)और यूसुफ पठान ने एक साथ कई सालों तक खेला हैं. दोनों भाई इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी दुनिया की अलग-अलग फ्रेंचाइजियों के लिए खेलते हैं. वे लीजेंड्स लीग क्रिकेट में भी भिलवारा किंग्स की ओर से खेलते हैं. इसके अलावा मेजर लीग क्रिकेट में भी दोनों इंडिया महाराजा की ओर से भाग लेते हैं.
यह भी पढ़ें: “हमने कड़ी टक्कर दी लेकिन उसने…”, डबल सुपर ओवर में मिली हार के बाद बौखलाए इब्राहिम जादरान, बताया कहां हुई चूक
यह भी पढ़ें: ईशान किशन का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड्स, नेटवर्थ, गर्लफ्रेंड, परिवार और करियर से जुड़ी कुछ रोचक कहानियां