Dinesh Karthik: आईपीएल 2024 खत्म होते ही टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के लिए उड़ान भरेगी. रिपोर्ट्स की माने तो अप्रैल के अंत तक इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया जाएगा. ऐसे में इस विश्व कप 2024 में किसे तवज्जो मिलेगी और किसे नहीं इसे लेकर अभी से ही माथापच्ची शुरू हो गई है.
खासकर एक सवाल जो फैंस के बीच काफी चर्चा में है वो ये है कि क्या दिनेश कार्तिक को भी वर्ल्ड कप में शामिल किया जाएगा? इस सवाल पर इरफान पठान और अंबाती रायडू के बीच भी जमकर बहस देखने को मिली. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Dinesh Karthik को लेकर रायडू और इरफान का आई प्रतिक्रिया
- दरअसल, आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए खेलते हुए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) एक भी मैच में निराश नहीं किया है. उन्होंने अकेले ही टीम के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं.
- उन्होंने मैच फिनिशर की भूमिका निभाते हुए अब तक सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है.
- SRH के खिलाफ उनके द्वारा खेली गई 83 रनों की पारी आईपीएल 2024 की सर्वश्रेष्ठ पारी है.
- लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि डीके का चयन वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में हो सकता है.
- इस बात पर टीम इंडिया के दो पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इरफान पठान और अंबाती रायडू के बीच बहस देखने को मिली.
@DineshKarthik played a fantastic knock against @SunRisers in the #IPLFanWeekOnStar opener, and the talks about his #T20WorldCup2024 inclusion are buzzing. 🤩
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 16, 2024
📹 | Watch @IrfanPathan and @RayuduAmbati discuss if he should make the cut? 👀
Tune in to #KKRvRR in #IPLOnStar
Today… pic.twitter.com/op5RomFIUg
अंबाती रायडू चाहते हैं कि डीके को मिले मौका
- अंबाती रायडू का मानना है कि विश्व कप 2024 के लिए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को टीम इंडिया में चुना जाना चाहिए.
- लेकिन इरफान पठान उनसे पूरी तरह असहमत हैं. रायडू ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "मैं दिनेश को बचपन से देखता आ रहा हूं. वह बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. वह धोनी की छाया में बड़े हुए.
- उन्हें खुद को साबित करने का पर्याप्त मौका नहीं मिला. दिनेश कार्तिक के पास निश्चित तौर पर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताकर एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका है."
रायुडू की बात से असहमत हुए इरफान पठान
- दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को लेकर आई प्रतिक्रिया पर इरफान पठान ने रायडू के बयान से असहमति जताई.
- हालांकि उन्होंने डीके की तारीफ जरूर की. लेकिन वर्ल्ड कप में उन्हें टीम इंडिया में जगह देने से साफ इनकार कर दिया.
- इरफान ने इसका तर्क देते हुए कहा, "कार्तिक ने शानदार बल्लेबाजी की. सबसे ज्यादा असर उनकी बल्लेबाजी में देखने को मिला. कार्तिक फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं. लेकिन भारतीय टीम का क्रिकेट अलग है. आईपीएल में खेलना और विश्व कप स्तर पर खेलना दो अलग चीजें हैं."
'वर्ल्ड कप में इम्पैक्ट प्लेयर का नहीं है रूल- इरफान पठान
- इरफान पठान ने आगे अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा, "टी20 वर्ल्ड कप में इम्पैक्ट खिलाड़ी जैसी कोई चीज नहीं है. वहां आपको 12 नहीं बल्कि 11 खिलाड़ी खेलने को मिलेंगे. इसलिए वर्ल्ड कप में दबाव है." इरफान के जवाब पर अंबाती ने उन्हें टोकते हुए कहा, "वहां भी आपको कूकाबूरा गेंद से खेलना होता है और यह खिलाड़ी अभी पूरी फॉर्म में है."
दिनेश कार्तिक से आगे संजू और जितेश
- इरफान पठान यहीं नहीं रूके. उन्होंने अपनी बात को जारी रखा और रायडू को जवाब देते हुए कहा, "गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह भी इन-फॉर्म गेंदबाज हैं. आपको बुमराह जैसे पक्के हुए और कच्चे गेंदबाज दोनों मिलेंगे. अगर धोनी नहीं हैं तो क्या हमें ऋषभ पंत और संजू सैमसन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए?
- अगर पंत फॉर्म में नहीं होते तो उनके नाम पर विचार किया जा सकता था. हालाँकि, मुझे लगता है कि संजू सैमसन और जितेश शर्मा, दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) से आगे हैं."
ये भी पढ़ें: घर का भेदी लंका ढाए निकले रोवमैन पॉवेल, बटलर को बता दी थी सुनील नरेन की ये खास कमजोरी, खुद किया खुलासा