"यह तो दीपिका पादुकोण निकली.." स्पोर्ट्स ब्रा पहन बाबर आजम ने लगाए मैदान के चक्कर, तो भरतीय फैंस ने जमकर उड़ाया पाक कप्तान का मजाक

Published - 29 Jul 2023, 07:37 AM

Video Indian fans troll fiercely after seeing Babar Azam wearing sports bra

Babar Azam: श्रीलंका में खेली गई 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की है. इस सीरीज में जीत के साथ ही पाकिस्तान 2023-2025 की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सर्किल में टॉप पर पहुँच गया है. श्रीलंका को उसी की जमीन पर क्लीन स्विप करने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम काफी खुश है और जमकर जश्न मना रही है.

कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के लिए भी ये एक बेहद महत्वपूर्ण सीरीज रही. हाल के कई घरेलू टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की हार की वजह से उनकी कप्तानी पर सवाल उठे थे लेकिन ये जीत उन सवालों को शांत कर देगी. टीम की जश्न के खबरों के बीच बाबर आजम (Babar Azam) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद तो कई फैंस ने उन्हें दीपिका पादुकोण बता दिया है.

बाबर आजम ने पहनी स्पोर्ट्स ब्रा

Babar Azam
Babar Azam

बाबर आजम (Babar Azam) मौजूदा दौर के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. इसलिए दुनियाभर में उनके फैंस फैले हुए हैं. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत के बाद जब वे पेवेलियन लौट रहे थे तभी एक बच्चे ने उनकी टी शर्ट उनसे मांगी. बाबर आजम ने बच्चे की मांग पूरी की और तुरंत उसे अपनी जर्सी निकाल कर दे दी. जर्सी लेकर बच्चे की खुशी का ठिकाना नहीं था. उसे तस्वीर लेते हुए भी देखा गया. दूसरे फैन भी उस बच्चे के साथ फोटो लेते दिखे लेकिन बाबर आजम के लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गई. जैसे ही उन्होंने टी शर्ट उतारा तो उन्हें स्पोर्ट्स ब्रा में देखा गया.

फैंस ने उड़ाया बाबर आजम का मजाक

Babar Azam
Babar Azam

पाकिस्तानी खिलाड़ियों का अक्सर सोशल मीडिया पर मजाक उड़ता रहता है. बाबर आजम (Babar Azam) का भी उनकी स्पोर्ट्स ब्रा पहनने की वजह से ट्वीटर पर जमकर मजाक उड़ रहा है. फैंस कह रहे हैं जैसे बाबर आजम ने किसी महिला के कपड़े पहन लिए हैं. इसके अलावा ट्ववीटर पर जमकर प्रतिक्रिया आ रही है. आईए देखते हैं कुछ मजेदार ट्वीट्स

https://twitter.com/fahamachudary/status/1684893066887385088?s=20

https://twitter.com/Vk__Krishna18/status/1684863560227446784?s=20

https://twitter.com/yadav26755/status/1684619052239708166?s=20

ये भी पढ़ें- VIDEO: 8 छक्के- 5 चौके.., युसूफ पठान ने बल्ले से मचाई तबाही, 1-1 गेंदबाज की कुटाई कर महज इतनी गेंदों में ठोके 80 रन

Tagged:

babar azam SL vs PAK