Asia Games 2023: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने एशियाई खेलों में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता. बारिश के कारण मैच बाधित होने के बाद ओवरऑल रैंकिंग के आधार पर भारत को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया. फाइनल मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच 7 अक्टूबर को खेला गया. भले ही इस मैच में बारिश की वजह से टीम इंडिया बल्लेबाजी नहीं कर सकी. लेकिन स्वर्ण पदक अपने नाम करने में जरूर कामयाब रही. चीन में भारतीय झंडा लहराना के बाद भारतीय खिलाड़ियों में अलग ही जोश देखने को मिला. कैसा रहा टीम का सेलिब्रेशन आइये देखते हैं.
Asia Games 2023 में टीम इंडिया ने जीता गोल्ड
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को एशिया गेम्स 2023 (Asia Games 2023) में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। इस दौरान इसे वीडियो में देखा जा सकता है. कप्तान रुतुराज गायकवाड़ से लेकर सभी खिलाड़ी गोल्ड मेडल लिए खड़े नजर आ रहे हैं. इस दौरान सभी क्रिकेटरों ने भारतीय संस्कृति का पालन करते हुए हाथ जोड़कर और सिर झुकाकर सभी का शुक्रिया अदा किया.
मालूम हो कि एशियाई खेलों के इतिहास में पहली बार भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को हिस्सा लेने का मौका मिला था. ये पहली बार था जब युवा खिलाड़ियों को सीधे चीन दौरे पर भेजा गया. युवा खिलाड़ियों ने बिना किसी को निराश किए शानदार प्रदर्शन किया और भारत के लिए स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इस जीत के बाद भारत ने ना सिर्फ चीन में झंडा गाड़ा, बल्कि करोड़ों देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. इसका अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो को देखकर खुद लगा सकते हैं.
यहां देखें जश्न का वीडियो
Ruturaj team India brings no the gold medal in Asian games. pic.twitter.com/44Bz3oOKm1
— Yash Sablok (@yashsablok97) October 7, 2023
Ruturaj team India brings no the gold medal in Asian games. pic.twitter.com/44Bz3oOKm1
— Yash Sablok (@yashsablok97) October 7, 2023
मैच में शुरूआत से ही बारिश ने डाल दिया था खलल
इसके अलावा अगर भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए एशियन गेम्स 2023 (Asia Games 2023) मैच की बात करें तो इस गोल्ड मेडल मैच पर लगातार बारिश का साया देखने को मिला. इस वजह से मैच करीब 1 घंटे की देरी से शुरू हो सका. भारतीय टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. अफगान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने अपने शुरुआती 3 विकेट महज 12 के स्कोर पर ही खो दिए। यहां से शाहिदुल्लाह कमाल ने एक छोर से पारी को संभालते हुए रनों की गति बढ़ाने की कोशिश की।
बेहतर रैंकिंग के चलते टीम इंडिया ने जीता गोल्ड
अफगानिस्तान की टीम जब 18.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना चुकी थी, तभी बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा. हालांकि, मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका और बेहतर रैंकिंग के हिसाब से भारतीय टीम को गोल्ड मेडल देने का फैसला किया गया. इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियाई खेल 2023 (Asia Games 2023) में भी स्वर्ण पदक जीता था.
जब उन्होंने फाइनल मैच में श्रीलंकाई टीम को हराया था. अगर इस इवेंट में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो यशस्वी जयसवाल ने बल्ले से सबसे ज्यादा 100 रन बनाए, जबकि सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारत की तरफ से आर साई किशोर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें : चेन्नई में चक्रव्यूह रचेंगे गेंदबाज या बारिश फेरेगी पानी, जानिए IND vs AUS मैच में कैसा रहेगा पिच-मौसम का हाल