न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs NZ) को तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत शर्मनाक हार के साथ करनी पड़ी। बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में हार्दिक शर्मा की युवा टीम 2 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही जोड़ सकी। लिहाजा टीम के हाथों 21 रनों से हार लगी।
वहीं, टीम इंडिया की पारी के दौरान एक अजीबोगरीब वाकया क्रिकेट फैंस को देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि क्या ये अनोखी घटना जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है....
IND vs NZ: मैच खत्म होने से पहले ही Washington Sundar ने मान ली थी हार
दरअसल, 11.4 ओवर में सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए वॉशिंगटन सुंदर आए। उन्होंने अंत तक क्रीज़ के एक छोर पर खड़े रहकर टीम के लिए लड़ाकू अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि, उन्हें किसी भी खिलाड़ी का साथ नहीं मिल सका और उनका योगदान टीम को जीत नहीं दिला सका। सुंदर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 28 गेंदों पर 50 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के भी जड़े।
मगर 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर फ़र्ग्युसन ने शॉर्ट पिच गेंद डाल उनको पवेलियन भेज दिया। जैसे ही सुंदर का विकेट गिरा खिलाड़ी यह सोचकर हाथ मिलाने लगे कि मैच खत्म हो गया लेकिन टीम इंडिया के हाथों में अभी भी एक गेंद और एक विकेट बाकी था। लिहाजा खेल को दोबारा शुरू किया गया। वहीं, सुंदर भी कीवी खिलाड़ियों से हाथ मिलाते नजर आए। मैच खत्म होने के बाद अब इस वाकया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
https://twitter.com/SaddamAli7786/status/1619034787540520960?s=20&t=YqVFaUMieiHs_ryIVyWavg
IND vs NZ: सुंदर की ताबड़तोड़ पारी ने लूटी महफिलें
वॉशिंगटन सुंदर ने इस मैच में बल्ले और गेंद दोनों से ही कमाल का प्रदर्शन दिखाया। गेंदबाजी करते हुए उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवरों में 5.50 की इकानॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल की। इस दौरान उन्होंने 22 रन खर्च किए। वहीं, बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने ताबड़तोड़ 28 गेंदों पर 50 रन बनाए। हालांकि, फ़र्ग्युसन ने उनकी इस पारी का अंत किया। उन्होंने शॉर्टपिच गेंद डाली, जिसपर सुंदर ने कट शॉट लगाया। गेंद बल्ले से लगकर सीधा थिर मैन बाउंड्री की ओर चली गई और वहां खड़े जैकब डफ़ी ने फुर्ती दिखाते हुए कैच लपक लिया।