इमाम-उल-हक का बिगड़ा दिमागी संतुलन, लाइव मैच में हेलमेट फेंक कर मारा, VIDEO ने कराई टीम की फजीहत

Published - 17 Sep 2024, 10:55 AM

video-imam-ul-haq-lost-his-temper-throws-bat-and-helmet-in-champions-one-day-cup-2024

Imam-ul-Haq: पाकिस्तान में इस समय चैंपियंस वनडे कप 2024 चल रहा है। पाकिस्तान के इस घरेलू टूर्नामेंट में इमाम-उल-हक काफी अच्छा प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। लेकिन मंगलवार को मैच के बाद जब उन्होंने अपना विकेट खोया तो ऐसा नजारा देखने को मिला कि वो गुस्से में जलते हुए पाए गए। उनका गुस्सा इतना आक्रामक था कि उन्होंने अपना हेलमेट और बल्ला उठाकर उन पर वार कर दिया। उन्होंने जो किया उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Imam-ul-Haq ने निकाला गुस्सा

  • पैंथर्स के खिलाफ अर्धशतक लगाने के बाद इमाम-उल-हक (Imam-ul-Haq) अपनी गलती पर गुस्सा होते और अपना गुस्सा जाहिर करते नजर आए।
  • सबसे पहले उन्होंने अपना गुस्सा बल्ले पर निकाला। फिर हेलमेट फेंकने का नजारा देखने को मिला। उन्होंने पहले ड्रेसिंग रूम में जमीन पर बल्ला फेंका और फिर हेलमेट।
  • इमाम की ये हरकत कैमरे में कैद हो गई और ये वीडियो इस समय वायरल हो रहा है। पूरा वीडियो नीचे देखा जा सकता है।

वीडियो यहाँ देखें

आउट होने के बाद इमाम ने खो दिया धैर्य

  • दरअसल, पैंथर्स की ओर से लायंस की पारी का 23वां ओवर शादाब खान ने फेंका। उनके ओवर की पहली गेंद पर इमाम-उल-हक (Imam-ul-Haq ) स्ट्राइक पर थे।
  • शादाब ने इमाम को एक अच्छी लेंथ की गेंद फेंकी। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस गेंद को बैकफुट पर कट करना चाहा।
  • लेकिन वह सही टाइमिंग से गेंद को नहीं खेल पाए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर सीधे विकेटकीपर उस्मान खान के पास चली गई।
  • इस तरह इमाम 62 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 60 रन बनाकर आउट हो गए।

इमाम के चेहरे पर निराशा साफ झलक रही

  • आउट होने के बाद इमाम-उल-हक (Imam-ul-Haq) का धैर्य खत्म हो गया, जब वह ड्रेसिंग रूम पहुंचे। तो सबसे पहले उन्होंने अपना बल्ला जोर से जमीन पर मारा।
  • इसके बाद उन्होंने अपने सिर से हेलमेट उतारकर फेंक दिया। इसके बाद इमाम कुछ सेकंड के लिए अपना सिर पकड़कर बैठे रहे। आउट होने की निराशा उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी।
  • हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब कोई बल्लेबाज आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में गुस्सा करता हुआ नजर आया हो। अक्सर कई क्रिकेटर मैच में आउट होने के बाद इस तरह से अपना गुस्सा जाहिर करते हैं।
  • लेकिन अगर इमाम की बात करें तो उनके इस व्यवहार के कारण उन्हें मैच से बैन भी किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: इमाम-उल-हक की लड़ाईइमाम-उल-हक ने फेंका हेलमेटपाकिस्तान टीम में हुआ बवाल

ये भी पढ़ें: “ऐसी नालायक टीम नहीं देखी..”, गैरी कर्स्टन का पाकिस्तान टीम पर फूटा गुस्सा, खोली बाबर आजम की 1-1 पोल

Tagged:

Champions one day cup 2024 Imam Ul Haq shadab khan
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.