SL vs PAK: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बल्लेबाज इमाम उल हक (Imam Ul Haq) श्रीलंका के खिलाफ गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी टेस्ट मैच के दौरान अजीबो-गरीब तरीके से आउट हुए हैं। आज यानि 19 जुलाई को इस मुकाबले का चौथा दिन था, दोनों टीमों के बीच हर दिन रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली है।
आखिरी दिन के खेल में मेहमान टीम पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने टीम के लिए जीत की संभावना को बढ़ा दिया है। लेकिन इसी दौरान इमाम उल हक (Imam Ul Haq) हास्यास्पद तरीके से आउट होकर पवेलियन चलते बने।
Imam Ul Haq अजीबो-गरीब तरीके से हुए OUT
क्रिकेट के इतिहास में अबतक अपने कई अजीबो-गरीब तरीके से बल्लेबाजों को आउट होते हुए देखा होगा। इमाम उल हक के श्रीलंका के खिलाफ इस विकेट को भी आप इसी श्रेणी में याद रखना चाहेंगे। दरअसल हुआ यूं कि इस मैच में श्रीलंका के द्वारा 342 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए इमाम उल हक (Imam Ul Haq) ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाते हुए 73 गेंदों में 35 बनाए, लेकिन उनकी पारी का अंत बेहद यादगार बन गया है।
इमाम उल हक (Imam Ul Haq) को रमेश मेंडिस ने स्टंप आउट किया, लेकिन इसमें गेंदबाज की नहीं बल्कि विकेटकीपर की चालाकी और इमाम उल हक की सुस्ती का अहम रोल था। इस गेंद को खेलने के बाद इमाम ने क्रीज के अंदर खड़े-खड़े ही पैर को हवा में उठा दिया। जिस पर मौके देखते हुए विकेटकीपर निरोशन डिकवेला ने गेंद को विकेटों पर दे मारा।
यहां देखें वीडियो -
There should be a rule regarding this dismissal! This is unsportsmanlike! 😑🤷 Imam played the shot within the crease,then how can he be stumped? #PAKvsSL #Imamulhaq https://t.co/0u84ahgxiR
— Saad Kamal 🇵🇰♥️🇵🇸 (@SaadKamal99) July 19, 2022
टेस्ट मैच जीतने की कगार पर है पाकिस्तान
इसके साथ ही बात की जाए मैच की तो आज इस मुकाबले का चौथा दिन था। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में शानदार फॉर्म में चल रहे दिनेश चांदीमल के 76 रनों की बदौलत 222 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान की ओर से उनके कप्तान बाबर आजम ने 119 रनों की लाजवाब पारी खेली, जिसके चलते पाकिस्तान सिर्फ 218 रनों पर सिमट गई।
4 रनों की बढ़त के साथ अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने वाली श्रीलंका ने पाकिस्तान को 342 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करते हुए बाबर आजम ने लाजवाब 55 रन बनाए और अब्दुल्ला शफीक 112 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। आखिरी दिन पाकिस्तान को जीत के लिए 120 रनों की दरकार है।