पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक बार फिर बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2024 में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है. लेकिन, बाबर की कप्तानी में पाक टीम ने इंग्लैंड में टी20 सीरीज खेली थी. जिसमें बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद से टीम में फूट पड़ गई है. उनकी कप्तानी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. जबकि कुछ प्लेयर्स नाराज चल रहे हैं. ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई है. इस बीत सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें पाक खिलाड़ी एक दूसरे बुरी तरह से लड़ते दिख रहे हैं.
Babar Azam को दोबारा मिली टीम की कमान
- भारत में पिछले साल वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन किया गया था. जिसमें पाकिस्कान क्रिकेट टीम बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में हिस्सा लेने भारत आई थी.
लेकिन उनकी कप्तानी में टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान बिना नॉकआउट मैच खेले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई. - बाद पाकिस्तान लौटते ही बाबर से PCB ने तीनों प्रारूपों की कप्तानी छिन ली. लेकिन, शाहीन अफरीदी की कप्तानी में टीम का बुरा हाल रहा.
- बाद बोर्ड ने दोबारा बाबर को बुलाकर सीमित ओवरों की कप्तानी सौंप दी. हालांकि बोर्ड के इस फैसले के बाद आवाजे उठनी शुरू हो गई थी.
बाबर को कप्तानी मिलने पर बुरी तरह भिड़े प्लेयर
- इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पाकिस्तान को मिली एक तरफा हार के बाद आजम (Babar Azam) की कप्तानी सवालों के घेरे मे आई गई.
- बाबर का बैटर्स के तौर पर ट्रैक रिकॉर्ड काफी अच्छी है. लेकिन, कप्तानी के मामले मे वह काफी फिके हैं.
- कैप्टेंसी के मामले में पूण रूप से परिक्व नहीं है. इसलिए उनकी कप्तानी पर सवाल बने रहते हैं.
- पाक खिलाड़ी अहमद शहजाद और इमाम उल हक का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह टीवी शॉ के दौरान बाबर की कप्तानी पर बेहस कर रहे हैं.
- जिसमें बाबर के दोस्त इमाम ने कहते हुए सुना जा सकता हैं कि ''बाबर को कप्तान से हटाया. वापस लेकर तब भी उसकी मर्जी नहीं थी वो तो बोर्ड ने बनाया ना''.
''हमने साल 2022 में फाइनल खेला था''
- इमाम उल हक को बाबर का करीबी दोस्त बताया जाता है. इमाम पर आरोप लगे हैं कि उन्हें कप्तान से दोस्ती होने का फायदा मिला है.
- जबकि अहमद शहजाद को ज्यादा मौके नहीं दिए गए. शहजाद ने टीम सिलेक्शन पर बाबर की दखल देने की बात कही तो इमाम ने तुरंत बाबर का बचाव करते हुए कहा,
''हमने साल 2022 का फाइनल खेला. हमने अच्छा प्रदर्शन तो किया था. लेकिन जीत नहीं पाए इस पर बहस की जा सकती है.''
अहमद शहजाद ने इमाम पर साधा निशाना
- टीवी डिबेट में अहमद शहजाद और इमाम उल हक एक दूसरे पर हमलावर दिखे. दोनों ने एक दूसरे को जवाब देते हुए आरोप प्रत्यारोप लगाए. शहजाद ने बात करते हुए कहा कि, ''इमाम अभी PCB के कान्ट्रैक्ट में हैं. अभी ये है कि उन्हें पाकिस्तान के लिए खेलना है. जब हम भी इमाम की उम्र में थे ऐसी ही बातें किया करते थे.''
- इमाम ने पलटवार करते हुए कहा, ''हां, मैं बिल्कुल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हूं...मैं आपसे वादा करता हूं कि जब मैं 36 का हो जाऊंगा, मैं अपनी बात पर अडिंग रहूंगा. अगर किसी को मेरे से दिक्कत है तो वह 28 में भी मुझसे आकर बोले. अभी भी चीजे ठीक नहीं हो रही तो आप खुलकर कहें.''
यहां देखे वीडियो...
Best friend of Babar Azam, Imam Ul Haq owned Ahmed Shehzad 🥹
— Jalaad 🔥 حمزہ (@SaithHamzamir) June 4, 2024
Well Done Imam pic.twitter.com/6uFXbCRQZH
यह भी पढ़ें: बाबर या शाहीन नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी टीम इंडिया को दे सकता है कड़ी चुनौती