Hasan Ali: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। 25 जुलाई को श्रृंखला के आखिरी और दूसरे मुकाबले के दूसरे दिन का खेल खेला गया। लेकिन बारिश के खलल डालने की वजह से मैच को बीच में ही रोकना पड़ा। वहीं, जब मैच रोका गया तो पाकिस्तान टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज हसन अली (Hasan Ali) मैदान एक नए रोल में नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसको काफी पसंद भी कर रहे हैं।
Hasan Ali को श्रीलंका में मिली नई नौकरी!
25 जुलाई को पाकिस्तान बनाम श्रीलंका दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खेला जा रहा है। कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में दोनों टीम आमने-सामने है। लेकिन लगातार बारिश होने की वजह से इस मैच को बीच में ही रोकना पड़ा। बारिश के कारण मैच बाधित होने के बाद ग्राउंड स्टाफ को मैदान को कवर करते देखा गया।
इस बीच पाकिस्तानी बल्लेबाज हसन अली ने भी ग्राउंड स्टाफ की मदद की। उन्होंने कवर्स उठाए और उन्हें मैदान पर बिछाना शुरू कर दिया। हालांकि, इसके बाद वह ओढ़कर सो गए। वहीं, अब हसन अली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फैंस इसको पसंद भी कर रहे हैं।
Hasan Ali, please never change 😂♥️ #SLvPAK pic.twitter.com/0tIZnTDdHJ
— Farid Khan (@_FaridKhan) July 25, 2023
WTC अंक तालिका में पाकिस्तान को हुआ फायदा
गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हाथों सीरीज के पहले मुकाबले में चार विकेट से जीत लगी थी। जिसका उसको वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में काफी फायदा हुआ है। दरअसल, भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया दूसरे टेस्ट मैच रद्द हो गया। जिसके चलते अंक तालिका में दोनों टीम के बीच पॉइंट्स बांट दिए गए और टीम इंडिया को दूसरे स्थान पर आने पड़ा। जबकि एक जीत और 100 पीसीटी के साथ पाकिस्तान टीम पहले पायदान पर पहुंच गई।