'बहुत घटिया है, हर्षित माफी मांगे..', विराट कोहली मामले पर भड़की आग, इस दिग्गज ने राणा पर माफी मांगने का बनाया दबाव

author-image
Pankaj Kumar
New Update
video harshit rana must apologize to virat kohli for that ball it was no ball said mohammad kaif

Virat Kohli: आईपीएल 2024 में केकेआर और आरसीबी के बीच 21 अप्रैल को खेला गया मैच विराट कोहली को आउट दिए जाने वाले निर्णय से सुर्खियों में बना हुआ है. थर्ड अंपायर द्वारा विराट को आउट करार दिए गए निर्णय पर क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी बंटे हुए हैं. नवजोत सिंह सिद्धु ने विराट कोहली (Virat Kohli) को जिस गेंद पर आउट दिया गया उसे नो बॉल बताया है तो इरफान पठान ने उस गेंद को सही बताया है और विराट को आउट दिए जाने वाले निर्णय को भी सही बताया है. अब इस डिबेट में भारत के और दिग्गज क्रिकेटर की एंट्री हो गई है.

बकवास निर्णय, माफी मांगे हर्षित

  • विराट कोहली (Virat Kohli) को जिस गेंद पर आउट दिया गया उसे टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) नो बॉल मानते हैं.
  • कैफ ने उस गेंद को नो बॉल बताते हुए थर्ड अंपायर द्वारा कोहली को आउट दिए जाने वाले निर्णय को बकवास और घटिया बताया है.
  • कैफ ने एक वीडियो पोस्ट के माध्यम से कहा, विराट कोहली जिस गेंद पर आउट हुए वो बीमर थी. वो गेंद हर्षित राणा (Harshit Rana) के हाथ से छूट गई थी.
  • वो गेंद इतनी उपर थी कि कोई बल्लेबाज उसे उसी तरह खेलेगा जिस तरह कोहली खेला.
  • उस गेंद के लिए हर्षित को कोहली से माफी मांगनी चाहिए थी साथ ही अंपायर्स द्वारा दिया ये निर्णय घटिया था. इससे अंपायरिंग पर भी सवाल उठता है.

ये भी पढ़ें- “मैं उसके जैसा नहीं…’ ईशान किशन से अपनी तुलना होने पर संजू सैमसन ने तोड़ी चुप्पी, दिया चौंकाने वाला बयान

विराट ने भी जताया था विरोध

  • विराट कोहली (Virat Kohli) अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और 18 रन बना चुके थे. तीसरे ओवर की पहली गेंद हर्षित राणा ने सीधे उनकी बॉडी पर फेंकी. विराट ने उस गेंद को बस रोका.
  • गेंद हवा में चली गई और राणा के कैच पकड़ते ही विराट को आउट करार दे दिया गया. विराट ने इस निर्णय के खिलाफ डीआरएस लिया.
  • थर्ड अंपायर ने भी गेंद को लीगल ठहराते हुए विराट को आउट करार दिया. इस निर्णय के बाद विराट भड़क गए और ऑन फिल्ड अंपायर से ही भिड़ गए.

क्या कहता है नियम?

  • विराट (Virat Kohli) की देश दुनिया में बड़ी फैन फॉलोइंग है. इसलिए उन्हें आउट देने वाले निर्णय की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है.
  • अगर हम नियम पर जाएं तो नियम ये कहता है कि बल्लेबाज क्रीज से बाहर खड़ा होकर नो बॉल की संभावना को खुद ही बहुत कम कर देता है.
  • क्योंकि नो बॉल सही तरीके से तभी मापा जाएगा जब वो क्रीज में हो. दूसरा विराट के मामले में तकनीक दिखा रही है कि गेंद नीचे की तरफ आ रही है और विराट के कमर के नीचे है.
  • अगर गेंद उनके कमरके नीचे है तो फिर ये लीगल डिलेवरी होगी. इरफान पठान ने भी यही बात कही है.
  • उन्होंने यह भी कहा की अगर गेंद तेज होती तो शायद नो बॉल हो जाती लेकिन स्लो होने की वजह से वो नीचे जा रही थी और इसी वजह से उसे लीगल मानते हुए विराट को आउट करार दिया गया.

ये भी पढ़ें- IPL इतिहास में KKR टीम के साथ हुआ बड़ा झोल, लाखों की चीज के लिए खर्च करनी पड़ी करोड़ों की रकम

Virat Kohli mohammad kaif KKR VS RCB harshit rana IPL 2024