VIDEO: आउट होने के बाद बदतमीजी करने लगीं हरमनप्रीत कौर, कर डाली ऐसी शर्मनाक हरकत, अब ICC ने दी बड़ी सजा

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Video Harmanpreet Kaur did a shameful act after getting out against Bangladesh ICC punished

Harmanpreet Kaur: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम (BAN W vs IND W) के बीच 22 जुलाई को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला गया 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच विवादों में आ गया है. इस विवाद के केंद्र में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) हैं. मैच के बाद भारतीय कप्तान को लेकर देश विदेश से तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कोई उन्हें सही बताने की कोशिश कर रहा है तो कोई गलत. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है.

हरमनप्रीत कौर ने विकेट पर निकाला गुस्सा

Harmanpreet Kaur Harmanpreet Kaur

तीसरे वनडे के दौरान भारतीय पारी के 34 वें ओवर में हरमनप्रीत कौर 14 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रही थी. गेंदबाजी नाहिदा अक्तर कर रही थी. ओवर की चौथी गेंद को हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur)  ने मिड विकेट की ओर खेलना चाहा लेकिन गेंद शॉर्ड मिड पर खड़ी फाहिमा खातुन के हाथ में चली गई. अपील के बाद अंपायर ने हरमनप्रीत कौर को आउट दे दिया. इस फैसले पर भारतीय कप्तान को गुस्सा आ गया उनके मुताबिक गेंद बल्ले से नहीं लगी थी. गुस्से में उन्होंने बैट से विकेट पर मार दिया. इसके अलावा मैच समाप्ती के बाद भी उन्होंने अंपायर की शिकायत की.

ICC ने दी बड़ी सजा

Harmanpreet Kaur Harmanpreet Kaur

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक,  हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) द्वारा अंपायर तनवीर अहमद के फैसले का विरोध करने पर ICC ने कड़ा एक्शन लिया है. मैच के दौरान उपस्थित अनुशासन कमेटी ने हरमनप्रीत कौर पर उनके गलत आचरण के कारण 75 प्रतिशत मैच फिस का जुर्माना लगाने तथा 3 डिमेरिट प्वाइंट जोड़ने का फैसला लिया है. 50 प्रतिशत मैच फिस बल्ले से विकेट पर मारने तथा 25% मैच फिस सार्वजनिक रुप से अंपायर की आलोचना करने के लिए काटी गई है. बता दें कि  ICC के किसी भी अधिकारी की आलोचना कोड ऑफ़ कंडक्ट 2.1.7 का उल्लंघन माना जाता है.

ड्रॉ पर खत्म हुई सीरीज

BAN W vs IND W BAN W vs IND W

तीसरा वनडे मैच ड्रॉ समाप्त हुआ और तीन मैचों की ये सीरीज भी 1-1 से ड्रॉ रही. पहला वनडे बांग्लादेश जबकि दूसरा टीम इंडिया ने जीता था. तीसरे वनडे में बांग्लादेश ने भारतीय टीम को जीत के लिए 226 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन 49. 3 ओवर में भारतीय टीम 225 पर ऑल आउट हो गई और मैच ड्रॉ हो गया. इस मैच बांग्लादेश के लिए फरगाना हक ने 107 रन की पारी खेली थी. भारत के लिए सर्वाधिक 77 रन हरलिन देओल ने बनाए थे. फरगाना हक प्लेयर ऑफ द सीरीज जबकि हरलिन देओल प्लेयर ऑफ द मैच रहीं.

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत का करियर खत्म करने आया ये खतरनाक विकेटकीपर, लगाता लंबे-लंबे छक्के, धोनी से तेज करता है स्टंपिंग

icc team india harmanpreet kaur IND W vs BAN W BAN W vs IND W