Harmanpreet Kaur : बांग्लादेश और भारत महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे मैच ढाका में खेला गया. सीरीज का निर्णायक मैच टाई पर समाप्त हुआ. इस मैच की क्रिकेट जगत में जमकर चर्चा हो रही है. फाइनल मैच के दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur)अंपायर के फैसले से नाखुश दिखीं. उन्होंने अपना गुस्सा मैदान पर तो निकाला ही, मैच खत्म होने के बाद पोस्ट प्रेजेंटेशन में तीखे बयान देखकर भी अपना गुस्सा निकाला. इसी बीच भारतीय कप्तान का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वह बांग्लादेशी कप्तान को गाली देती नजर आ रही हैं.
Harmanpreet Kaur ने बांग्लादेश के कप्तान को दी गाली
बांग्लादेश और भारत के बीच तीसरा वनडे मैच टाई होने के बाद दोनों टीमें फोटो सेशन के लिए आईं. इस दौरान भी हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) काफी गुस्से में नजर आईं. फोटो सेशन के दौरान उन्हें बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना को अपशब्द कहते हुए सुना गया। उन्हें यह कहते हुए सुना गया कि जाओ अंपायर को भी बुला लाओ, उसके बिना तुम नहीं जीत सकते। हालांकि, इस दौरान बांग्लादेश की कप्तान बिना कोई जवाब दिए या फोटो क्लिक किए अपनी टीम के साथ निकल गईं. पूरी घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं.
यहां वीडियो देखें
Harmanpreet Kaur, abused 🇧🇩 captain during photo session. Saying, go call the umpire too, you can't win without him. Bangladesh captain left with her team without a reply or taking a photo. Disgraceful from @ImHarmanpreet pic.twitter.com/TbQjLrCQKt
— Sami Yasi (@SaminYP) July 23, 2023
क्या है पूरा मामला
दरअसल, इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 226 रनों का लक्ष्य रखा था. इस स्कोर का पीछा करते हुए स्मृति मंधाना और हरलीन देयोल ने शानदार पारी खेलकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. लेकिन आखिरी 9 रन के अंदर भारत ने 4 विकेट गंवा दिए, जिससे टीम इंडिया बांग्लादेश के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. इस दौरान मैदान पर अंपायरों की खराब अंपायरिंग भी देखने को मिली. गेंद बल्ले पर लगने के बावजूद अंपायर ने हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया। इस फैसले से हरमन काफी निराश हुए और उन्होंने अपना गुस्सा बल्ला स्टंप्स पर मारकर निकाला.
मैच खत्म होने के बाद Harmanpreet Kaur ने बयान दिया
हालाँकि उनका गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kau)rने मैच खत्म होने के बाद पोस्ट प्रेजेंटेशन में कहा, इस सीरीज से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला. क्रिकेट के अलावा जिस तरह की अंपायरिंग की गई उससे मैं हैरान हूं.' मुझे लगता है कि हमें बांग्लादेश के अगले दौरे पर इस (खराब अंपायरिंग) तरह की चीजों के लिए तैयार रहना होगा।
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur)ने यह भी कहा,
"उन्होंने (बांग्लादेश) ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी की। वे दौड़ रहे थे और रन चुरा रहे थे, जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमने खेल को बहुत अच्छे से नियंत्रित किया, लेकिन जैसा कि मैंने पहले बताया, बहुत खराब अंपायरिंग ने मैच का रुख बदल दिया। हम अंपायरों द्वारा दिए गए कुछ फैसलों से वास्तव में निराश हैं। हालांकि, माना जा रहा है कि अंपायर के फैसले की आलोचना करना हरमनप्रीत कौर को भारी पड़ सकता है.आईसीसी उन पर कई बड़े फैसले ले सकती है."