Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) में बाबर आजम (Babar Azam) के बाहर जाने के बाद उन्ही की तरह एक धाकड़ बल्लेबाज की एंट्री हो गई है। अपने पहले ही टेस्ट में इंग्लैड के खिलाफ इस खिलाड़ी ने मुलतान में शतक जड़ा और अपने टेस्ट करियर की यादगार शुरुआत की। इस बल्लेबाज ने दबाव में जिस तरह का आत्मविश्वास दिखाया, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। हालांकि इससे पहले इस खिलाड़ी की वजह से तेज गेंदबाज हारिस रउफ (Haris Rauf) को फैंस की नाराजगी का सामना करना पड़ा था। हारिस रउफ की इस हरकत के बाद फैंस ने उन्हें इंटरनेश्ल क्रिकेट से बैन तक करने की मांग की थी। चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या था ये पूरा मामला
यह भी पढ़ेंः Hanuma Vihari ने अचानक संन्यास लेने का किया फैसला! इस वजह से अब भारत के लिए नहीं खेलना चाहते कभी क्रिकेट
Haris Rauf ने बाबर के रिप्लेसमेंट को जड़ दिया था थप्पड़
पाकिस्तान क्रिकेट के नए स्टार बल्लेबाज कामरान गुलाम के डेब्यू शतक के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। यह वीडियो पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की है। उस दौरान एक मुकाबले में हारिस ने बाबर आजम (Babar Azam) के रिप्लेसमेंट कामरान को बीच मैदान में थप्पड़ जड़ दिया था। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हारिस का ये थप्पड़ कोई मजाक में नहीं था।
हालांकि इसके बाद कामरान ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और मुस्कुराने लगे लेकिन इस वीडियो के बायरल होने के बाद फैंस ने एक बार फिर हारिस रऊफ के प्रति नाराजगी जाहिर करनी शुरु कर दी है।
Time when Harris Rauf Slapped Kamran Ghulam in PSL pic.twitter.com/U3Y9N7rKT9
— Shah (@ipagshah00) October 15, 2024
Babar Azam की जगह टीम में मिला मौका
कामरान गुलाम को इंग्लैड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बाबर आजम (Babar Azam) की जगह टीम में शामिल किया था। वह 2013 के बाद से ही टेस्ट टीम में वापसी की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद उन्हें जब मौका मिला तो कामरान से इसे दोनो हाथों से लपक लिया। उन्होंने पहली पारी में 224 गेंदों पर 118 रन बनाए। जिसमें 11 चौक्के और 1 छक्का शामिल था।
THE NEW NUMBER 4 OF PAKISTAN....!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 15, 2024
- Kamran Ghulam who replaced Babar Azam has scored a Hundred on his International debut. 🫡👌 pic.twitter.com/bTPyuMuMQW
Kamran Gulam का फर्स्ट क्लास करियर
पाकिस्तान के इस धाकड़ बल्लेबाज को डोमेस्टिक क्रिकेट से पहचान मिली शुरु हुई। उनका फर्स्ट क्लास करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने 59 फर्स्ट क्लास मैचों में49.17 की औसत से 4377 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 16 शतक और 20 अर्धशतक निकले हैं।
यह भी पढ़ेंः Babar Azam को इस दिग्गज ने बताया ब्रांड, टीम से ड्रॉप करने पर PCB की जमकर लगाई क्लास