Haris Rauf: एशिया कप 2023 में सुपर 4 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच खेला गया. ये मैच पाकिस्तान के लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया. जिसमें बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपनी खतरनाक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और इस मैच में भी इसका उदाहरण दिखा. लेकिन दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने कुछ ऐसा किया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
मैच में ही हारिस ने बदले जूते
हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने मैच में बेहद खतरनाक गेंदबाजी की. लेकिन बांग्लादेश की पारी के शुरुआती ओवरों में ही हारिस ने अपने जूते बदल दिए. उन्होंने पवेलियन से नए जूते मंगवाए. जूते बदलने के दौरान खेल पूरी तरह रुका रहा. जानकारी के मुताबिक रऊफ ने जो जूते पहले से पहले थे उसमें उन्हें परेशानी हो रही थी इसलिए उन्होंने दूसरे जूते मंगवाए. जूते बदलने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1699369404310683946?s=20
तेज गेंदबाजों को होती है दिक्कत
दरअसल, मैच के दौरान तेज गेंदबाजों के जूते अन्य खिलाड़ियों की मुकाबले थोड़े अलग होते हैं. तेज गेंदबाजों को गेंदबाजी के दौरान रनअप के लिए लंबी और तेज दौड़ लगानी होती है. ऐसे में उनके जूतों में कहीं न कहीं छोटी सी छिद्र बनाई होकी है ताकि हवा पास होती रहे हैं और पैरों को परेशानी न आए. हारिस रऊफ ने भी मैच के दौरान इसी वजह से जूते बदले.
शाहीन अफरीदी भी पहनते हैं फटे जूते
ये पहला मौका नहीं है जब किसी तेज गेंदबाज के फटे हुए जूते पहनने की खबर सुर्खियों में है. टी 20 विश्व कप 2022 के दौरान शाहीन अफरीदी की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें उनके जूते फटे हुए दिख रहे थे. उस समय शाहीन ने ही तेज गेंदबाजों के फचे जूते पहनने के राज को खोला था.
ये भी पढ़ें- उमरान मलिक और मुकेश कुमार की चमकी किस्मत, अचानक वर्ल्ड कप टीम में मिलेगा मौका, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस