VIDEO: जन्मदिन पर हार्दिक का जलवा, 144 KMPH की रफ्तार से उखाड़े स्टंप फिर शेर की तरह दहाड़कर मनाया जश्न
Published - 11 Oct 2023, 12:54 PM

Table of Contents
Hardik Pandya: विश्व कप 2023 में मैच नंबर 9 भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियमें में खेला गया. इस मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने शानदार गेंदबाज़ी का परिचय दिया. इस दौरान हार्दिक ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अपना 30वां जन्मदिन भी मनाया. मैच के वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें हार्दिक पाडंया ने अफगान के बल्लेबाज़ को आउट करने के बाद शानदार जश्न मनाया. इस दौरान हार्दिक पांड्या का एग्रेशन देखने लायक था.
दहाड़ कर मनाया जश्न
इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी की थी, भारत की ओर से 35वां ओवर करने आए हार्दिक पांड्या ने इस मैच में खतरनाक दिख रहे अफगानी बल्लेबाज़ अज़मतुल्लाह उमरज़ई को क्लीन बोल्ड कर दिया. उन्होंने 62 रनों पर खेल रहे इस अफागानी बल्लेबाज़ को पवेलियन की राह दिखा दी. खास बात यह रही कि उन्होंने विकेट लेने के बाद अपना शानदार एग्रेशन दिखाया इस दौरान बर्थ-डे बॉय ने खूब दहाड़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
केक काट कर मनाया जश्न
वहीं मैच से पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)ने इसी मैदान पर भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और कॉमेंटेटर गौतम गंभीर के साथ मिलकर केक काटा था, जिसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. इस मैच में पांड्या के फैंस को उनसे काफी उम्मीदें होंगी. इस मैच में हार्दिक ने अफगान के सलामी बल्लेबाज़ रहमानउल्लाह गुरबाज़ को भी चलता किया था. उन्होंने गुरबाज़ को 21 रनों पर पवेलियन की राह दिखाई थी.
टॉप ऑर्डर ने किया निराश
यह भी पढ़ें: शिखर धवन की 1 दिन में अचानक बदल गई किस्मत, वर्ल्ड कप 2023 में शुभमन गिल की जगह खेलेंगे गब्बर
यह भी पढ़ें: इस भारतीय खिलाड़ी के जज्बे को सलाम, कटी उंगलियों के बावजूद टीम इंडिया के लिए खेल रहा वर्ल्ड कप का हर मैच