Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा. पहले वनडे में 5 विकेट से जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया दूसरे मैच में 6 विकेट से हार गई. टीम की हार में एकबार फिर से खराब बल्लेबाजी का अहम योगदान रहा है. बता दें कि दूसरे वनडे की प्लेइंग XI में रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) शामिल नहीं थे. युवाओं को मौका देने के लिए उन्हें आराम दिया गया था. दूसरे वनडे में भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे थे. मैच के दौरान दिग्गज के साथ एक ऐसी घटना घटी जिसकी उम्मीद न उन्होंने और ना ही उनके करोड़ों फैंस ने की होगी.
विराट कोहली बने वॉटर बॉय
दूसरे वनडे की प्लेइंग XI में युवाओं को मौका देने के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा को आराम दिया गया ये तो समझ में आता है लेकिन विराट कोहली जब भारतीय पारी के दौरान वॉटर बॉय के रुप में दिखे तो फैंस के गले से नहीं उतरा. मौजूदा क्रिकेट के महानतम खिलाड़ी को कोई भी क्रिकेट फैन वॉटर बॉय के रुप में नहीं देखना चाहेगा.
बहरहाल, इतने बड़े खिलाड़ी होते हुए भी कोहली वॉटर बॉय के रुप में जब युजवेंद्र चहल के साथ आए तो फैंस ने उनकी सादगी के लिए सोशल मीडिया पर उनके लिए जमकर प्यार भी लुटाया. लेकिन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उन्हें इस तरह खिलाड़ियों को पानी पिलाते देख काफी फैंस मायूस जरूर हो गए.
1 hi to ❤️ hai, kitne baar jeetoge? King Kohli turns water boy!
— FanCode (@FanCode) July 29, 2023
.
.#INDvWIAdFreeonFanCode #INDvWI pic.twitter.com/CYE2uvNAC2
विराट और रोहित के बिना भारत की हालत वेस्टइंडीज के जैसी
भारतीय बल्लेबाजी की जब भी बात चलती है तो हमेशा उसकी जमकर तारीफ ही सुनने को मिलती है. फैंस और एक्सपर्ट्स युवा बल्लेबाजों के कसीदे पढ़ते हुए नजर आते हैं. कई बार ऐसा भी कहा गया है कि अब रोहित और विराट कोहली (Virat Kohli) से आगे बढ़ने का समय है लेकिन सच्चाई यही है कि रोहित और विराट के बिना टीम इंडिया की बल्लेबाजी वेस्टइंडीज जैसी या उससे भी खराब है. ये पहले वनडे में भी हम देख चुके हैं जब 115 के लक्ष्य को पाने में टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवा दिए और दूसरे वनडे में 181 पर ढ़ेर होकर मैच 6 विकेट से गंवा दिया.
सीरीज जीतने के लिए लौटेंगे ये दिग्गज
3 वनडे मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर हो चुकी है. अब तीसरे वनडे में जीत दर्ज करने और सीरीज को अपने कब्जे में करने के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) को टीम में वापस आना होगा तभी भारतीय टीम सीरीज जीत सकती है. अन्यथा जो प्रयोग पहले दो वनडे मैच में हुए हैं अगर तीसरे में भी होता है तो भारत पर हार का खतरा भी है.
ये भी पढ़ें- मोहम्मद आमिर की तरह पाकिस्तान से गद्दारी करेगा ये खतरनाक युवा गेंदबाज! IPL में करोड़ों कमाने के लिए छोड़ेगा देश