VIDEO: ओपनिंग मैच से पहले खूंखार फॉर्म में हार्दिक पांड्या, ठोके लंबे-लंबे छक्के, गेंदबाज के छूटे पसीने
Published - 21 Mar 2025, 10:56 AM

Table of Contents
Hardik Pandya: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समाप्त होने के बाद अब 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत गत विजेता केकेआर और आरसीबी के बीच भिड़ंत से होगी। दुनिया के बड़े से बड़े दिग्गज और युवा खिलाड़ी इस लीग में एक साथ हिस्सा लेते नजर आएंगे तो वहीं, 23 मार्च (रविवार) को आईपीएल इतिहास की दो चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें यानी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होंगी। ओपनिंग मैच से पहले एमआई के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) खूंखार फॉर्म में बल्लेबाजी का अभ्यास करते दिखाई दिए, जहां पर वह गेंदों को एक-एक कर सीमा रेखा के बाहर भेज रहे थे। हार्दिक की बैटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है।
ओपनिंग मैच से पहले हार्दिक ने किया अभ्यास
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह महा मुकाबला रविवार 23 मार्च को चेन्नई के गढ़ चेपॉक में खेला जाएगा। येलो आर्मी जहां ऋतुरात गायकवाड़ की कप्तानी में जमकर पसीना बहा रही है तो वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या भी नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं। नेट्स में हार्दिक थ्रो डाउन पर बड़े शॉट्स खेलने का अभ्यास करते दिखाई दे रहे हैं तो स्पिनरों के खिलाफ भी वह आक्रामक लंबे-लंबे सिक्स लगाते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट किया है। हालांकि, हार्दिक (Hardik Pandya) सीएसके के खिलाफ मैच का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि पिछले साल तीन मैच में स्लो ओवर रेट के चलते उनपर एक मैच का बैन लगाया गया था जो इस सीजन के पहले मैच यानी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लागू होगा।
Ek se badhkar ek चाबूक shots 💥#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai [Hardik Pandya] pic.twitter.com/iPX96r4LwL
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 21, 2025
हार्दिक की जगह ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भले ही नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हों, लेकिन उन्हें आईपीएल 2025 में वापसी के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। वह 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बैन के चलते पहले मुकाबला मिस करेंगे तो 29 मार्च को अपनी पुरानी टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैदान पर वापसी करेंगे। हालांकि, चेन्नई के खिलाफ पंड्या की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव संभालते दिखाई देंगे। वह वर्तमान टी20 टीम इंडिया के कप्तान भी हैं। हालांकि, टीम प्रबंधन के पास पूर्व एमआई कप्तान रोहित शर्मा का विकल्प मौजूद था, लेकिन उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ जाने का फैसला किया है।
पिछला सीजन भूलना चाहेगी एमआई
पांच बार की खिताब विजेता मुंबई इंडियंस के लिए साल 2024 का सीजन बेहद खराब रहा था। आईपीएल इतिहास की संयुक्त सबसे अधिक ट्रॉफी जीतने वाली यह टीम हार्दिक पंड्या की कप्तानी में नंबर 10 पर रही थी। यह टीम बीते सीजन 14 में से सिर्फ 4 मैच जीतने में सफल रही थी तो 10 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। मगर इस बार कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की नजर एमआई को उनके छठे खिताब जिताने पर होगी। पिछली बार के मुताबिक इस बार मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी और गेंदबाजी अधिक संतुलित दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़ें- वो वजह आई सामने, जिसके चलते हार्दिक की जगह रोहित नहीं सूर्या बने मुंबई इंडियंस के कप्तान
ये भी पढ़ें- अर्जुन तेंदुलकर को मौका, बुमराह-हार्दिक बाहर, CSK के खिलाफ मैच के लिए मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन