VIDEO: रोहित शर्मा की पत्नी बेटी के साथ मना रही थीं होली का जश्न, अचानक हार्दिक पंड्या ने पीछे से आकर रितिका को लगा लिया गले

author-image
Alsaba Zaya
New Update
video hardik pandya hugs rohit sharmas wife ritika sajdeh during holi celebration

Hardik Pandya: आईपीएल 2024 की शुरुआत हो चुकी है. सभी फ्रेंचाइजियां ट्रॉफी को अपने नाम करने के लिए खूब पसीने भी बहा रही है. अब तक सभी टीमों के ने एक-एक मुकाबले भी खेल लिए हैं. 25 मार्च को देश में होली का त्योहार धूम-धाम से मनाया गया. आईपीएल में भाग ले रहे भारतीय खिलाड़ियों के अलावा विदेशी खिलाड़ियों ने भी अपनी फ्रेंचाइजी के साथ जमकर होली खेली, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ. होली खेलने में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी भी पीछे नहीं रहे.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हुआ, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) अपनी बेटी के साथ होली खेल रही थी. इसी दौरान हार्दिक पंड्या ने उन्हें आकर गले लगा लिया, जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

Hardik Pandya ने रितिका सजदेह को लगाया गले

  • होली के दिन मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी रंग में डुबे हुए नज़र आए. सभी खिलाड़ियों ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.
  • इसी बीच सोशल मीडिया पर हार्दिक पंड्या और रितिका सजदेह का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें देखा जा सकता है कि रितिका अपनी बेटी के साथ होली खेलने में पूरी तरह से डूबी थीं.
  • इस बीच हार्दिक पंड्या पीछे से आते हैं और उन्हें गले लगा लेते हैं. इसके बाद वे रोहित शर्मा की बेटी के साथ भी हाथ मिलाते हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो-

https://twitter.com/pullshotx45/status/1772209265341809066?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1772209265341809066%7Ctwgr%5Eb69c80a31774eadd3f1eba9a21833abcc9548cdd%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-39315751161186683063.ampproject.net%2F2403072016000%2Fframe.html

ये भी पढ़ें: RCB vs PBKS मैच में बने 12 बड़े रिकार्ड्स, IPL 2024 में कोहली ने रचा इतिहास, इस मामले में कई दिग्गजों को पछाड़ा

  • इस साल ही मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया है और गुजरात टाइटंस से हार्दिक पंड्या को ट्रेड कर उन्हें कप्तान भी नियुक्त किया था.
  • मुंबई के इस फैसले से रितिका काफी नाराज़ नज़र आई थी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दिल टूटने वाला इमोजी भी साझा किया था.
  • उनके अलावा सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए नाराज़गी जताई थी.

पहले मैच में हुए जमकर ट्रोल

  • मुंबई ने अपना पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ 24 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला था. इस मैच में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा.
  • मैच के दौरान देखा गया था कि फैंस ने हार्दिक को खूब ट्रोल किया था. सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी वायरल हुए थे, जिसमे हार्दिक के खिलाफ नारेबाज़ी देखी गई थी.
  • मुंबई फैंस का एक गुट पंड्या के कप्तान बनने से काफी ज्यादा नाराज़ है.

ये भी पढ़ें: LIVE मैच में विराट कोहली से मिलने आया फैन, पहले छूए पैर फिर लगा लिया गले, VIDEO जमकर हुआ वायरल

Rohit Sharma hardik pandya Ritika Sajdeh IPL 2024