LSG vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग के 30 वें मैच में गुजरात टायटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने जबरदस्त बल्लेबाजी की. सीजन में अबतक खामोश रहा हार्दिक का बल्ला लखनऊ सुपर जांयट्स के खिलाफ इकाना स्टेडियम में जमकर बोला और उन्होंने गुजरात की पारी को अकेले दम संभालते हुए एक लड़ने लायक स्कोर दिया. हार्दिक ने गुजरात की पारी के आखिरी ओवर में एक जोरदार छक्का लगाया जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
हार्दिक ने ग्राउंड स्टाफ को कराई कैच प्रैक्टिस
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की लखनऊ के खिलाफ खेली गई पारी की खूबी ये रही की जैसे जैसे उनकी पारी आगे बढ़ी वे पहले से ज्यााद आक्रामक होते गए. गुजरात की पारी का आखिरी यानि 20 वां ओवर लेकर आए मार्कस स्टोइनिस. स्टोइनिस की पहली ही गेंद को हार्दिक ने लांग ऑन की दिशा में जोरदार छक्का जड़ा. हार्दिक के इस बेहतरीन शॉट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
हार्दिक का ये छक्का बहुत उंचा तो नहीं गया लेकिन लंबा बहुत था और सीधे ग्राउंड स्टाफ के पास पहुँच गया. ग्राउंड स्टाफ ने गेंद को कैच भी कर लिया जिसके बाद हार्दिक पांड्या दंग दिखे. स्टोइनिस ने इसी ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या को के एल राहुल के हाथों कैच करा दिया.
हार्दिक पांड्या ने मार्क्स स्टोइनिस को जड़ा जोरदार छक्का pic.twitter.com/bJQFboYYPo
— Shilpi Sharma (@ShilpiS22339806) April 22, 2023
पांड्या ने लगाया सीजन का पहला अर्धशतक
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का बल्ला इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन में अबतक खामोश रहा था. वे भी इस बात को बखूबी समझते थे. यही वजह रही कि गिल के जल्दी आउट होने के बाद जब वे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए तो पहले सेट होने का समय लिया और उसके बाद प्रहार करना शुरु किया. हार्दिक ने 55 गेंदों में 4 छक्के और 2 चौके लगाते हुए 60 रनों की पारी खेली.
गुजरात की चौंका देने वाली जीत
हार्दिक पांड्या की 60 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर गुजरात ने लखनऊ को 136 रन का लक्ष्य दिया है. अगर वे आखिरी ओवर में आउट न हुए होते तो ये स्कोर 150 के आस-पास हो सकता था. गुजरात के लिए दूसरे श्रेष्ठ स्कोरर ऋद्धिमान साहा रहे जिन्होंने 37 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ अपने निर्धारित 20 ओवर खेलने के बावजूद सिर्फ 127 रन ही बना पाई, अंत में मोहित शर्मा ने 12 रन का बचाव करते हुए
ये भी पढ़ें- कोलकाता को हार की हैट्रिक से बचाएगा 10 करोड़ी खिलाड़ी, CSK को रौंदने के लिए इन 11 खिलाड़ियों पर दांव खेलेंगे नितीश राणा