VIDEO: टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, अस्पताल में भर्ती कराए गए हार्दिक पांड्या, वर्ल्ड कप 2023 से भी हुए बाहर 

author-image
Nishant Kumar
New Update
Video Hardik-Pandya Admit in hospital after ger injured in world cup 2023

Hardik Pandya: मौजूदा वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मैच का सफलतापूर्वक सामना किया और एक योग्य जीत हासिल की. हालाँकि, वे अपनी जीत की लय जारी रखने के लिए रविवार को धर्मशाला में न्यूजीलैंड की मजबूत टीम का सामना करने से थोड़ा घबराए हुए हैं. वजह है भारत के होनहार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya). खबर आ रही है कि पंड्या 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर हो गए हैं, जो टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है. लेकिन अस्पताल से उनकी जो वीडियो सामने आई है उसे देखकर अब ये चर्चाएं होने लगी है कि वो वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से भी बाहर हो गए हैं. क्या है पूरी खबर, आइये जानते हैं.

Hardik Pandya हुए वर्ल्ड कप से बाहर?

Hardik Pandya Hardik Pandya

मालूम हो कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. वह मैच में अपना पहला ओवर फेंक रहे थे. इसी दौरान चोटिल हो गये. गंभीर इंजरी के बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. इसके बाद अब उन्हें स्कैन के लिए आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया है. जिस तरह की तस्वीरें और वीडियो उन्हें लेकर सामने आ रही है उसे देखकर अब ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगर चोट गंभीर हुई तो हार्दिक को वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होना पड़ सकता है. फिलहाल ये ऐसी खबरें आ रही हैं कि वो 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे.

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में वापसी की है उम्मीद

चोटिल होकर मैदान से सीधे अस्पताल पहुंचे Hardik Pandya, जानिए वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होंगे या नहीं? चोटिल होकर मैदान से सीधे अस्पताल पहुंचे Hardik Pandya, जानिए वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होंगे या नहीं?

इस मैच से पहले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)को बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी ले जाया जाएगा, जहां इंग्लैंड के एक विशेषज्ञ डॉक्टर उनका इलाज करेंगे और उन्हें इंजेक्शन देंगे. उनकी वापसी इंग्लैंड के खिलाफ बताई जा रही है. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को यह जानकारी दी है.

इंग्लैंड से विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की चोट के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि पंड्या बेंगलुरु जाएंगे. जहां उन्हें एनसीए में रिपोर्ट करने को कहा गया है. मेडिकल टीम ने उनके टखने की स्कैन रिपोर्ट का आंकलन किया और ऐसा लग रहा है कि इंजेक्शन से वह ठीक हो जाएंगे। इससे उनके जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद है. बीसीसीआई ने इंग्लैंड में एक विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह ली और उनकी भी यही राय थी. वह अगला मैच नहीं खेल पाएंगे. लेकिन वह लखनऊ में टीम के साथ जुड़ सकते हैं और 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भी उतर सकते हैं.

रोहित शर्मा के लिए बड़ा झटका

गौरतलब है कि भारत ने विश्व कप 2023 में अब तक चार मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है. टीम का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था. भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीता था. इसके बाद अफगानिस्तान से मुकाबला हुआ. टीम इंडिया ने यह मैच 8 विकेट से जीता. भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. इसके बाद बांग्लादेश पर जीत हासिल की. लेकिन भारत की असली चुनौती 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ है. लेकिन इस मैच से पहले रोहित शर्मा एंड कंपनी को हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के रूप में झटका लगा है.

ये भी पढ़ें: चोटिल होकर मैदान से सीधे अस्पताल पहुंचे हार्दिक पंड्या, जानिए वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होंगे या नहीं?

team india hardik pandya INDIA VS NEW ZEALAND IND vs NZ World Cup 2023