VIDEO: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया, अब खुद हरभजन सिंह ने किया सनसनीखेज खुलासा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेजबानी को लेकर मामला गरमाता नजर आ रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जहां टीम इंडिया के अपने देश आने की उम्मीद कर रहा है, वहीं भारतीय दिग्गज अपनी टीम के खिलाड़ियों के पड़ोसी देश में जाने के खिलाफ हैं।

इस कड़ी में पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बड़ा बयान दिया है। एक पत्रकार से बात करते हुए उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आड़े हाथों लेते हुए पूछा कि टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान क्यों जाना चाहिए।

Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया जाएगी पाकिस्तान?

  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं? ये एक ऐसा मुद्दा है जिसका नतीजा जानने के लिए क्रिकेट प्रशंसक बेताब हैं।
  • आईसीसी ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी की जिम्मेदारी सौंपी थी। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच खराब रिश्तों के चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम इंडिया के मैचों के लिए अलग वेन्यू का इंतजाम किया जा सकता है।
  • हालांकि, इस बीच क्रिकेट जगत के दिग्गज अपनी-अपनी राय सामने रखते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, अब पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर बयान दिया है।

Champions Trophy 2025 की मेजबानी को लेकर मच रहा है बवाल

  • हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का कहना है कि टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए। पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दावा किया,
  • "भारत क्यों पाकिस्तान जाए? भारतीय टीम वहां क्यों जाए कोई भी मुझे ये उत्तर दे. क्योंकि वहां सेफ्टी की दिक्कतें हैं. अगर आप देखेंगे, उनके खुद के हालात ऐसे हैं कि हर दिन वहां कुछ न कुछ वारदात होती रहती है."
  • "वहां पर जाना मुझे नहीं लगता सुरक्षित है, बीसीसीआई ने बिल्कुल सही फैसला किया है. बीसीसीआई ने जो स्टैंड लिया है मैं उसके सपोर्ट में हूं. प्लेयर्स की सेफ्टी से बढ़कर कुछ भी नहीं है."

हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगी Champions Trophy 2025?

  • गौरतलब है कि एशिया कप 2023 के लिए एसीसी ने पाकिस्तान को मेजबानी का जिम्मा सौंपा था। लेकिन बीसीसीआई ने अपने खिलाड़ियों को पड़ोसी मुल्क भेजने से साफ इनकार कर दिया था।
  • इसलिए एशिया कप 2023 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में करवाया गया। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) भी हाइरब्रिड मॉडल के तहत खेली जा सकती है।
  • बता दें कि पाकिस्तान द्वारा आईसीसी को भेजे गए ड्राफ्ट शेड्यूल के मुताबिक टीम इंडिया के सभी मैच लाहौर में खेले जाने हैं। लेकिन अभी तक आईसीसी ने इस कार्यक्रम को स्वीकृति नहीं दी है।

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली की परमानेंट छुट्टी, तो गंभीर ने अपने जिगरी यारों को बनाया कप्तान-उपकप्तान, इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

यह भी पढ़ें: जडेजा बाहर, सीनियर पांड्या की खुली किस्मत, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए मिला नया कप्तान, इन 17 खिलाड़ियों का हुआ चयन

harbhajan singh indian cricket team Champions trophy 2025