VIDEO: माथे पर टीका, हाथ में नारियल पानी, इंदौरी अंदाज में हुआ टीम इंडिया के खिलाड़ियों का स्वागत, आवेश ने किया खास वेलकम

Published - 13 Jan 2024, 09:34 AM

video great welcome for team india in indore ahead ind vs afg 2nd t20 match

Team India: भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) तीन मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने हैं. मोहाली में खेले गए पहले टी20 में टीम इंडिया ने छह विकेट से मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली है. दोनों टीमें रविवार को इंदौर होल्कर स्टेडियम में सीरीज के दूसरे मैच में आमने-सामने होंगी. इस मैच के लिए भारत और अफगानिस्तान के क्रिकेटर मोहाली से इंदौर पहुंच चुके हैं. इंदौर पहुंचते ही भारतीय खिलाड़ियों (Team India) का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. साथ ही लोकल बॉय आवेश खान ने भी सभी क्रिकेटरों का खास वेलकर किया है. इसका अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो को देखकर लगा सकते हैं.

IND vs AFG: दूसरे मैच से पहले Team India का इंदौर में हुआ शानदार स्वागत

अफगानिस्तान के खिलाफ (IND vs AFG) दूसरे मैच के लिए जब सभी खिलाड़ी इंदौर पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों को सबसे पहले उनके माथे पर टीका लगाया गया. साथ ही सभी को नारियल पानी दिया गया. साझा किये वीडियो में देखा जा सकता है कि मुकेश कुमार और रिंकू सिंह समेत सभी कोचिंग स्टाफ का माथे पर तिलक लगाकर और नारियल पानी देकर स्वागत हुआ. साथ ही वीडियो के अंत में तेज गेंदबाज आवेश खान को भी अपने साथी खिलाड़ियों का अपने शहर में स्वागत करते हुए सुना जा सकता है. इस पूरे मूमेंट को आप हमारी खबर में शेयर किये गए वीडियो में देख सकते हैं.

यहां वीडियो देखें

आवेश खान ने खास अंदाज में किया स्वागत

Avesh Khan
Avesh Khan

वीडियो के अंत में टीम इंडिया(Team India )के तेज गेंदबाज आवेश खान नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, ''आप सभी का मेरे शहर इंदौर में स्वागत है.'' 27 साल के आवेश इंदौर के रहने वाले हैं और वह घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं. इसके साथ ही वह इंडिया रेड, इंडिया सी और इंडिया ए टीम के लिए भी खेल चुके हैं. इसके अलावा वीडियो में देखा जा सकता है कि कई खिलाड़ी इंदौर के खाने पोहे की तारीफ भी कर रहे हैं. वही फील्डिंग कोच टी दिलीप भी खाने को लेकर तारीफ कर रहे हैं.

टीम इंडिया की इंदौर पिच पर ऐसे रहे हैं आंकड़े

इसके अलावा भारत बनाम अफगानिस्तान (IND vs AFG ) के बीच दूसरे मैच से पहले इंदौर की पिच पर टीम इंडिया(Team India ) के आंकड़ों पर नजर डालें तो होलकर स्टेडियम में अब तक भारत ने कुल 3 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 2 मैचों में जीत हासिल की है. एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. ओवरऑल प्रदर्शन पर नजर डालें तो भारत ने होलकर स्टेडियम में अब तक कुल 13 मैच खेले हैं. इसमें टेस्ट, वनडे और टी20 शामिल हैं. इस दौरान भारत ने 11 मैच जीते और 2 हारे हैं। टीम इंडिया का ओवरऑल प्रदर्शन दमदार रहा है.

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित! रोहित-विराट को आराम, ये फ्लॉप खिलाड़ी बना कप्तान

Tagged:

team india avesh khan IND vs AFG
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.