7 साल बाद गौतम गंभीर की कोलकाता में वापसी देख बेकाबू हुई भीड़, मिलने के लिए पहुँचे लाखों फैंस, VIDEO वायरल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
video-gautam-gambhir-received-grand-welcome-at-airport-by-fans-as-he-joined-kkr-ahead-of-ipl-2024

Gautam Gambhir: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से हो रहा है. 17वें सीजन की शुरुआत से पहले सभी फ्रेंचाइजियां अपने अपने होम ग्राउंड में कैंप चुकी हैं जिसमें उनके सदस्य धीरे-धीरे टीम के साथ जुड़ रहे हैं. ऐसे में टीम सदस्यों का जोरदार स्वागत भी कर रही हैं जिसकी गूंज सोशल मीडिया पर सुनाई दे रही है. कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी टीम से जुड़ने के लिए कोलकाता पहुँच गए हैं. एयरपोर्ट पर फैंस ने जिस तरह उनका स्वागत किया उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Gautam Gambhir के स्वागत में भीड़ हुई बेकाबू

Gautam Gambhir Gautam Gambhir

केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आईपीएल 2024 से पहले टीम से जुड़ गए हैं. वे 14 मार्च को दो महीने चलने वाले इस टूर्नामेंट के लिए अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोलकाता में इस दिग्गज खिलाड़ी की कितनी फैन फॉलोइंग हैं.

वीडियो में स्पष्ट तौर पर दिख रहा है कि गंभीर जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे होते हैं उन्हें देखने के लिए और उनकी तस्वीर लेने के लिए बड़ी संख्या में फैंस इकट्ठे होते हैं. गंभीर फैंस को देख मुस्कुराते हैं और आगे बढ़ जाते हैं.

7 साल बाद हुई घर वापसी

Gautam Gambhir Gautam Gambhir

दरअसल, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए केकेआर और उसके फैंस के साथ रिश्ता पुराना है. गंभीर ने केकेआर के साथ अपनी पहली पारी को 7 साल पहले विराम दिया था. लेकिन 7 साल बाद फिर से वे इस टीम में वापसी कर रहे हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि 7 साल पहले जब इस खिलाड़ी ने टीम को छोड़ था तब वे कप्तान थे. लेकिन अब बतौर मेंटर टीम से जुड़े हैं.

इसलिए 7 साल बाद अपने हीरो को टीम में वापस जुड़ते देख फैंस का खुश होना स्वभाविक है. बता दें कि गौतम गंभीर आईपीएल 2022, 2023 में एलएसजी के मेंटर थे और ये टीम लगातार 2 साल प्लेऑफ में पहुँची. आईपीएल 2024 से पहले गंभीर ने लखनऊ को छोड़ केकेआर ज्वाइन कर लिया था.

फैंस की गौतम गंभीर से बढ़ी उम्मीदें

Gautam Gambhir KKR Gautam Gambhir KKR

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के जुड़ने से पहले केकेआर के पास भारतीय क्रिकेट का कोई ऐसा बड़ा चेहरा नहीं था जिसने अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और आईपीएल में अपनी क्षमता साबित की हो और सफलता हासिल की हो. लेकिन गंभीर के जुड़ने से टीम की ये कमी पूरी हो गई है.

गंभीर आईपीएल इतिहास में केकेआर के सबसे बड़े सफल खिलाड़ी और कप्तान रहे हैं. उन्होंने कोलकाता के लिए न सिर्फ हजारों रन बनाए हैं बल्कि टीम ने अबतक दो 2 बार खिताब जीता है वो गंभीर की कप्तानी में ही जीता था. इसलिए अब जबकि गंभीर फिर से टीम का हिस्सा बन गए हैं तो फैंस की उम्मीदें बढ़ गई हैं और उन्हें लगता है कि केकेआर एक बार फिर चैंपियन बन सकती है.

पहली बार कोलकाता से कब जुड़े?

Gautam Gambhir Gautam Gambhir

आईपीएल 2024 से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) केकेआर के साथ अपनी दूसरी पारी शुरु कर रहे हैं. गंभीर पहली बार 2011 में कोलकाता से जुड़े थे. वे उस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी थे. उन्हें केकेआर ने 11.4 करोड़ में खरीदा था और कप्तान बनाया था. वे 2011 से 2017 तक इस टीम के साथ जुड़े रहे. उनके नेतृत्व में टीम में आईपीएल की टॉप और मजबूत टीमों में से एक रही.

बाएं हाथ के इस धुरंधर बल्लेबाज ने अपनी कप्तानी में टीम को 2012 और 2014 में चैंपियन बनाया था. 2012 में कोलकाता सीएसके को और 2014 में पंजाब को हराकर चैंपियन बनी थी. 2014 के बाद कोलकाता सिर्फ 1 बार 2021 में फाइनल खेली है. गंभीर ने 2017 में कोलकाता को अलविदा कह दिया था.

KKR और IPL करियर पर एक नजर

Gautam Gambhir Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के आईपीएल करियर का सबसे बेहतरीन हिस्सा केकेआर के साथ ही गुजरा है. केकेआर के साथ उन्होंने वो तमाम उपलब्धियां हासिल की जिसके लिए कोई खिलाड़ी सपना देखता है. वे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. सफल बल्लेबाज और आईपीएल के सफल कप्तानों की लिस्ट में शामिल होने के साथ ही टीम के सफलतम कप्तान रहे.

2011 से 2017 के बीच उन्होंने केकेआर के लिए 108 मैच खेले जिसमें 27 अर्धशतक लगाते हुए 3035 रन बनाए उनका सर्वाधिक स्कोर 93 रहा. वैसे उनके पूरे IPL करियर पर नजर डालें तो 2008 से 2018 के बीच 154 मैच में 31.23 की औसत से 36 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 4217 रन बनाए हैं. उनका लीग में सर्वाधिक स्कोर 93 रहा है.

ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी के चोटिल होते ही इस भारतीय खिलाड़ी के करियर ने ली करवट, संन्यास लेने की कगार पर चमकी किस्मत

ये भी पढ़ें-  IPL 2024 के शुरुआती मैचों में नहीं खेलेंगे क्रिकेट की दुनिया के ये 5 सितारे, नंबर-3 पर है भारत के रीढ़ की हड्डी

Gautam Gambhir kkr Kolkata Knight Riders IPL 2024