पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बेधड़क बयानबाजी की वजह से सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. उनको लेकर अक्सर कोई ना कोई चर्चा होती रहती है. वहीं, अब गौतम गंभीर एक बार लाइमलाइट में आ गए हैं. लेकिन इस बार पूर्व खिलाड़ियों के ट्रेड होने की वजह कोई बयान नहीं बल्कि एक नेक काम है, जो उन्होंने (Gautam Gambhir) प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर किया है। चलिए जानते हैं कि क्या है यह माजरा....
प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर Gautam Gambhir ने किया यह खास काम
22 जनवरी का दिन देश के कोने-कोने के हिंदुओं के लिए बेहद खास दिन था। देश-विदेश में बड़े ही धूमधाम के साथ राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाया गया। वहीं, भारतवासियों ने इस दिन को यादगार बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने फैंस का दिल जीत लेने का काम किया। दरअसल, प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर जीबी रोड पहुंचे और उनके साथ राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशियों को बांटा। वहां के लोगों के साथ गौतम गंभीर ने समारोह देखा और उनके हाथ की रोटियां भी खाई।
जय श्री राम 🙏
— Gaurav Arora (@gauravbir786) January 22, 2024
आज के पावन अवसर पर बड़ा संदेश देते हुए सांसद गौतम गंभीर जी ने GB रोड पर सेक्स वर्कर्स के साथ राम ज्योति जलायी और उनके साथ बैठकर उनके हाथ का बना खाना खाया !
राम सभी के हैं : @GautamGambhir
जितना कम बोलते हैं, उतने ज़्यादा सुनाई देते हैं #JaiShreeRaam pic.twitter.com/vsBPQy6R5U
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
Gautam Gambhir ने दिया ऐसा बयान
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जीबी रोड में रहने वाली महिलाओं को साड़ियां और शॉल भी तोहफे में दिए। इसके अलावा उन्होंने महिलाओं के साथ मिलकर दीप भी जलाएं। वहीं, उन्होंने एएनआई एजेंसी से बात करते हुए कहा कि राम सबके हैं और राम सब में हैं। वहीं उन्होंने भगवान राम ने अपने वनवास के दौरान शबरी के झूठे बेर खाए और निषाद राजा को गले से लगाया। इस पावन दिन पर पूरी दुनिया राम की भक्ति में डूब गई है। अब एक नए युग का आरंभ शुरू हुआ है। बता दें कि गौतम गंभीर का यह जेस्चर फैंस को काफी पसंद आ रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पूर्व खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां