VIDEO: गौतम गंभीर ने जिसे समझा नकारा, उसी ने 8 गेंदों पर 8 छक्के जड़कर मचाया कोहराम, गेंदबाजों के छूटे पसीने 

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Video Gautam Gambhir ignored, now Daniel Sams hit 8 sixes in 8 balls

आईपीएल की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कई खिलाड़ियों को आईपीएल 2023 में खेलने का मौका दिया। क्विंटन डी कॉक की गैरमौजूदगी में काइल मेयर्स को अपना हुनर दिखाने का अवसर मिला। इस बीच एक खिलाड़ी एक ऐसा रहा जिसको पूरे सीजन बेंच पर बैठा रहना पड़ा। लेकिन वाइटैलिटी ब्लास्ट 2023 में एसेक्स का प्रतिनिधित्व करते हुए इस खिलाड़ी ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को उनकी नाइंसाफी का मुंह तोड़ जवाब दिया।

Gautam Gambhir की नाइंसाफी का इस खिलाड़ी ने दिया मुंह तोड़ जवाब

Daniel Sams

दरअसल, आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने डेनियल सैम्स को 75 लाख की रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि, पूरे सीजन उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला। टीम प्रबंधन और मेंटॉर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल ही नहीं किया। अभियान के दौरान वे अंतिम एकादश में अपने चयन के लिए दुआ करते रहे।

लेकिन उनके इस इंतजार का अंत नहीं हुआ। वहीं, अब इंग्लैंड की टी20 लीग वाइटैलिटी ब्लास्ट 2023 में धुआंधार बल्लेबाजी कर उन्होंने गौतम गंभीर की इस नाइंसाफी का मुंह तोड़ जवाब दिया। 18 जून को मिडलसेक्स और एसेक्स के बीच खेले गए साउथ ग्रुप के मुकाबले में डेनियल सैम्स ने जोरदार आठ छक्के जड़ सबको हैरान कर दिया।

ड्रॉप करके पछता रहे होंगे Gautam Gambhir

Gautam Gambhir

डेनियल सैम्स की इस तेजतर्रार पारी ने एसेक्स को शानदार जीत दिलाई। उन्होंने 279.16 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों पर 67 रन बनाए। जिसके दम पर टीम 237 रन का लक्ष्य निर्धारित करने में कामयाब हुई। जवाब में मिडीलसेक्स इस टारगेट को हासिल करने में असफल रही और डीएलएस नियम के तहत 22 रन से मुकाबला हार गई। बता दें कि इससे पहले बजी डेनियल सैम्स ने ताबड़तोड़ पारी खेल एसेक्स को जीत दिलाई थी। लिहाजा, डेनियल सैम्स का ये प्रदर्शन देखने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को उन्हें ड्रॉप करने का पछतावा जरूर हो रहा होगा।

यह भी पढ़ें: IPL इतिहास में इन 5 गेंदबाजों ने 1 ओवर में दिए हैं सबसे ज्यादा रन, लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों की भरमार

Gautam Gambhir Daniel Sams IPL 2023 Vitality Blast 2023