Gautam Gambhir: श्रीलंका के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. टी20 सीरीज को लेकर बेहद चौंकाने वाला फैसला बीसीसीआई के चयनकर्ता और हेड कोच गौतम गंभीर ने तब लिया, जब श्रीलंका के खिलाफ टी20 की कमान हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को दे दी गई. इस फैसले के बाद भारतीय क्रिकेट में भूचाल आ गया है. क्योंकि हार्दिक को टी20 कप्तान बनाने पर विचार किया जा रहा था.
ऐसा इसलिए क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप में वह रोहित शर्मा के डिप्टी थे. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, बल्कि सूर्या को टी20 की कमान सौंप दी गई. इन सबके बीच कोच गंभीर का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसे देखने के बाद उनके दोगलापन व्यवहार का अंदाजा लगाया जा सकता है. क्या है मामला, आइए आपको बताते हैं.
Gautam Gambhir का दोहरा चेहरा आया सामने
- दरअसल गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
- इस वीडियो में वो बता रहे हैं कि उन्हें गलत तरीके से उपकप्तानी से हटाया गया और कैसे कप्तान के रहते हुए किसी उपकप्तान को नहीं हटाया जाता. उनके इस वीडियो को देखकर ही फैंस उन्हें पाखंडी बता रहे हैं.
- क्योंकि हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या को भी इसी तरह से हटाया गया है.
ये वीडियो देखें
Gautam Gambhir here complaining about how he got unfairly removed from vice captaincy, and how no vice captain gets removed while the captain stays. But today he did the same thing with Hardik Pandya.
If hypocrisy had a face, it would truly be Gautam Gambhir. pic.twitter.com/KzuKoHC3bU
— H. 🇮🇹 (@cmoncheeeks) July 18, 2024
गंभीर के इस खुलासे से मची सनसनी
- वीडियो में देखा जा सकता है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बता रहे हैं कि जब वो उपकप्तान थे और एमएस धोनी कप्तान थे.
- तो अचानक से उन्हें उपकप्तानी से हटाकर विराट कोहली को कैसे उपकप्तानी सौंप दी गई थी. गंभीर का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. क्योंकि जिस तरह से उन्हें उपकप्तानी से हटाया गया.
- उसी तरह से अब हार्दिक पांड्या को भी टी20 की कप्तानी से हटा दिया गया है. इसके बारे में खुद गंभीर ने बताते हुए अपना दर्द साझा किया था लेकिन अब यही काम उनके कार्यकाल में हो रहा है जबकि वो खुद ऐसे दौर से गुजर चुके हैं.
हार्दिक से छिनी टीम की कमान
- गौरतलब है कि 2022 में हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया की उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई थी. उनका प्रदर्शन और उनकी कप्तानी अच्छी देखी गई थी, जिसके कारण यह माना जा रहा था कि रोहित शर्मा के बाद वह टी20 में भारत के कप्तान होंगे.
- वह टी20 विश्व कप 2024 में भी भारत के उपकप्तान थे, लेकिन अचानक उन्हें नेतृत्व की भूमिका से मुक्त कर दिया गया है.
- उनसे न केवल कप्तानी बल्कि उपकप्तानी भी छीन ली गई है. शुभमन गिल को उपकप्तान चुना गया है. ऐसे में स्पष्ट है कि बीसीसीआई अब हार्दिक को नेतृत्व की भूमिका में नहीं देख रहा है.
ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ 16 सदस्यीय टी20 टीम का हुआ ऐलान! सूर्या को मिली कप्तानी, तो हार्दिक-बुमराह को किया बाहर