VIDEO: चैंपियन बनते ही रोहित-विराट ने किया संन्यास का ऐलान, तो गौतम गंभीर बोले- अच्छा हुआ दोनों ने खुद ही.."
By Alsaba Zaya
Published - 01 Jul 2024, 06:13 AM

Table of Contents
Gautam Gambhir: टी-20 विश्व कप 2024 का खिताब हासिल करने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी-20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. दोनों खिलाड़ी अब टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की जर्सी में नज़र नहीं आएंगे. मैदान पर दोनों खिलाड़ियों को अब भारतीय टीम के अलावा फैंस भी मिस करेंगे. रोहित और विराट के संन्यास के बाद अब गौतम गंभीर की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को लेकर बड़ी बात कही है साथ ही टीम इंडिया को शुभकामनाएं भी दी है.
रोहित-विराट के संन्यास पर बोले Gautam Gambhir
- भारतीय टीम ने 29 जून को बारबाबडोस की धर्ती पर दूसरी बार टी-20 विश्व कप को अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया. करोड़ों भारतीय फैंस के अलावा पूर्व खिलाड़ी भी भारतीय टीम के प्रदर्शन से खुश हुए. इस विषय पर गौती ने कहा,
- "मैं रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़, और पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूं. विश्व कप जीत के साथ इंटरनेशनल टी-20 से संन्यास लेने से बेहतर क्या हो सकता है.
- वो दोनों ही शानदार खिलाड़ी है. दोनों ने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है. मैं उन्हें बधाई के साथ शुभकामनाएं देना चाहता हूं. वे वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे. मुझे यकीन है कि वो देश और टीम की सफलता में योगदान देते रहेंगे."
यहां देखें वीडियो-
View this post on Instagram
कोच बन सकते हैं गौती
- टी-20 विश्व कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया है. उन्होंने अपने अनुबंध को आगे बढ़ाने से मना कर दिया था. बीसीसीआई ने भी अपने नए कोच के लिए आवेदन मांगे थे, जिसमें गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे आ रहा था.
- गौती के अलावा कई भारतीय औऱ विदेशी खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के हेड कोच बनने के लिए दिलचस्पी दिखाई है. लेकिन बीसीसीआई की पहली पसंद गौतम है. उनका टीम इंडिया का हेड कोच बनना लगभग तय है.
रोहित औऱ विराट पहले से कर चुके थे तय
- विश्व कप 2024 जीतने के बाद कोहली ने अपनी बात-चीत में बताया कि हम विश्व कप हार भी जाते तो टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले लेते. हम बस टी-20 विश्व कप जीत कर संन्यास लेना चाहते थे.
- हालांकि टी-20 फॉर्मेट से संन्यास के बाद रोहित और कोहली वनडे और टेस्ट प्रारूप में खेलना जारी रखेंगे. साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल होना बाकी है. दोनों खिलाड़ियों की नज़र ज़रूर इस प्रतियोगिता पर रहेंगी.
Tagged:
Virat Kohli Gautam Gambhir Rohit Sharma team india T20 World Cup 2024