भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने 7 जुलाई को अपना 43वां जन्मदि पत्नी साक्षी के साथ सेलिब्रेट किया. इस दौरान उनकी पत्नी नें माही के पैर छुए और आशीर्वाद लिया जो सोशल मीडिया पर सुर्खियों का विषय बन गया.
धोनी के बर्थडे पर विश्व भर से शुभकामनाएं मिल रही है. वहीं के पूर्व कप्तान के जन्मदिन पर स्टार स्पोर्ट्स पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें गौतम गंभीर से लेकर इरफान पठान, ब्रेट ली, नासिर हुसैन, रमीज राजा ने धोनी कि शानदार पारियाों, कूल कैप्टेंसी और उनके सादगी भरे अंदाज को याद करते हुए खास अंदाज में बधाई दी.
MS Dhoni को गंभीर ने खास अंदाज में दी बधाई
- पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में काफी क्रिकेट खेला है.
- उन्होंने धोनी को साल 2007 और 2011 में चैंपिनय बनाने में अहम पारिया खेली. ऐसे में गंभीर धोनी को बर्थडे विश करने में कहा पिछे रहने वाले थे.
- उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा,
बहुत कप्तान आए, बहुत कप्तान गए. लेकिन, धोनी कप्तानी और उनके रिकॉर्ड्स की तुलना करना, मुझे नहीं लगता की कोई इंडियन क्रिकेट में ऐसा कर पाएगा. उनके पास उनकी कप्तानी में भारत ने ICC की तीन ट्रॉफियां जीती. किसी प्लेयर के लिए इससे बड़ी उपलब्धि कुछ और हो नहीं सकती.
साल 2004 में पहली बार मिला था उनसे: इरफान पठान
- टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान धोनी की कप्तानी में काफी खेले हैं. उन्होंने धोनी के बर्थडे पर अपनी यादे शेयर करते हुए कहा,
''सबसे पहले तो लंबे बाल उनके. साल 2004 में पहली बार उनसे मिला था. बैंगलोर में था और मेरी जबरदस्त फॉर्म थी. टेस्ट की प्रैक्टिस चल रही थी. हम इंडिया A के खिलाफ अभ्यास कर रहे थे. उस दौरान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) बल्लेबाजी करने के लिए आए.
मैंने सोचा पहला ही बॉल बाउंसर डालता हूं. लेकिन, उन्होंने जोर घुमाकर मारा. हालांकि, रन 1 ही गया था. लेकिन मैने सोच लिया था ये बंदा कुछ खास है. उसके बाद हम साथ में खेलने लगे. उनके साथ मेरी काफी यादें जुड़ी है.''
ड्वेन ब्रावो ने भी की जमकर तारीफ
- वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर को DJ ब्रावो बनाने का क्रिकेटड धोनी को ताजा है. उन्होंने अपनी कप्तानी में ड्वेन ब्रावो का काफी चांस दिए.
- जिसकी वजह से वह आज इस मुकाम तक पहुंच सके. ब्रावो ने धोनी की तारीफ में कहा,
''महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) बहुत ही कूल इंसान है. उन्हें कप्तान कूल के नाम भी जाना जाता है. सचिन के बाद उन्होंने भारत के लिए काफ कुछ अचीव किया है. ग्राउंडिंड शख्सियत है. CSK को उन्होंने बहुत अच्छा माहौल दिया है. उनकी कप्तानी में टीम नंबर-1 रही है.''
नासिर हुसैन ने कुछ अंदाज में किया याद
- इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा,
''उनके करियर में काफी उतार चढ़ाव आते रहे हैं. लेकिन, वह काफी शांत रहे. कैप्टेन कूल ने कभी आक्रामकता नहीं दिखाई. प्रेशर को हेंडल करना अच्छी तरह करना जानते हैं. हेलीकॉप्टर शॉट्स अच्छा खेलते हैं. उनके वीनिंग सिक्स को कौन भूल सकता है.''
धोनी ग्रेट कैप्टन है: ब्रेट ली
''महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) एक अच्छे कप्तान है. उनकी कप्तानी ग्राउंड पर दिखती थी. वह काफी परिवर्तन करते हैं.''
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भी गाये माही के गुणगान
- पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा क्रिकेट पर खुलकर अपनी बाते रखते हैं. भारतीय क्रिकेट को काफी फॉलो करते हैं. उन्होंने धोनी के बर्थडे पर तारीफ करते हुए कहा,
''मैदान पर उनका दिमाग काफी तेज काम करता है. वह चीजे काफी क्लियर रखते हैं. वह टीम को सही रास्ते पर ले जाते. धोनी बैटिंग लेकर मैदान पर फिल्डिंग सेट करने पर काफी माहिर थे.''