Ind vs Ban सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले के बाद अब दोनों ही टीमें कानपुर पहुंच चुकी हैं। पहले मैच में भारतीय टीम (Team India) ने मैच के चौथे दिन भारत ने बांग्लादेश को 280 रनों से मात दी थी। दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाना है।
कानपुर चकेरी हवाई अड्डे से टीमों को होटल ले जाया गया है और होटल में भारतीय टीम (Team India) का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। हिंदू संगठन की तरफ से कानपुर में मैच नहीं परवाए जाने को लेकर धमकी दी गई थी जिसके चलते सरक्षाके कड़े इंतजाम भी किए गए हैं।
यह भी पढ़िए- बड़ी खबर: विराट कोहली खेलेंगे रणजी ट्रॉफी, दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से उठाया गया बड़ा कदम
कानपुर में Team India का जोरदार स्वागत
बांग्लादेश सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम (Team India) कानपुर पहुंच चुकी है। होटल पहुंचते ही टीम इंडिया (Team India) का जोरदार तरीके से सेवागत किया गया। सभी खिलाड़ियों को तिलक लगाया गया और रुद्राक्ष की माला पहनाई गई। दूसरे टेस्ट मैच की शुरूआत 27 सितंबर से होनी है। भारत (Team India) ने पहले मुकाबले में 280 रनों से जीत हासिल की थी और इस मुकाबले में भी जीत हासिल कर बांग्लादेश का क्लीन स्वीप करना चाहेगी।
A journey full of smiles from Chennai to Kanpur 😃👌#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/awGef5q1Jd
— BCCI (@BCCI) September 25, 2024
कड़ी सुरक्षा के बीच होगा दूसरा मैच
27 सिंतबर से खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर हिंदू संगठन की तरफ से कानपुर में मैच नहीं करवाने को लेकर धमकी दी गई थी। दरअसल बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुए अत्याचार को लेकर हिंदू संगठन बांग्लादेश का विरोध कर रहा है। जिसके चलते उनकी तरफ से यह धमकी दी गई है। सामने आई जानकारी के मुताबिक टीमों और वीवीआईपी की सुरक्षा के लिए करीब 2,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसी के साथ स्टेडियम में भी कड़ी सुरक्षा के इंतजामात किए गए हैं।
The warm welcome of KL Rahul at the Team hotel in Kanpur. ⭐ pic.twitter.com/eoC396VaB4
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) September 25, 2024
होटल से बाहर जाने से पहले करना होगा सूचित
इस मुकाबले के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हवाई अड्डे से लेकर होटल तक टीमों को ले जाने के लिए भी कड़ी सुरक्षा रखी गई थी। इसी के साथ होटल में भी सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किए गए हैं। आपको बता दें मैच के लिए स्टेडियम के अंदर और आसपास 1,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसी के साथ अगर किसी खिलाड़ी को होटल से बाहर जाना है तो उसके लिए उसे पहले ही जानकारी देनी होगी।
यह भी पढ़िए- 27 सितंबर से नहीं शुरू होगा IND vs BAN सीरीज का दूसरा टेस्ट, इस वजह से फैंस के अरमानों पर फिरेगा पानी