Shubman Gill Drop Catch Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचो की एकदिवसीय सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला चैन्नई के एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बढ़त के साथ बनी हुई। वहीं तीसरा मुकाबला दोनो टीम के लिए करो या मरो का होने वाला है। जो भी टीम इस मुकाबले को जीतते है वह 2-1 सीरीज को जीत जाएगी। लेकिन, इसी बीच युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने फिल्डिंग के दौरान खतरनाक दिख रहे।
कंगारू टीम के ओपनर बल्लेबाज हेड का कैच टपका दिया। जिस पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान हार्दिक पांड्या गुस्से में तिलमिला उठे। जिसका अंदाजा आप वायरल हो रही इस वीडियो से लगा सकते हैं।
Shubman Gill के कैच ने रोहित शर्मा और हार्दिक को दिलाया गुस्सा
भारतीय टीम के गेंदबाज ने पहली पारी की शुरूआत में दूसरे मुकाबले की तरह ही खराब गेंदबाजी को जारी रखा। ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने विस्फोटक शुरूआत दिलाई। दोनों ने ही आते ही सबसे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की सुताई की। इस दौरान खिलाड़ियों ने शानदार अर्धशतकीय साझेदारी की। लेकिन, एक वक्त पर जब टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ी हुई थी।
तभी शुभमन गिल (Shubman Gill) ने हेड का एक आसान सा कैच टपका दिया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, पारी का 11 वां ओवर चल रहा था। इस दौरान गेंद की कमान ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के हाथों में थी। तभी उन्होंने ओवर की दूसरी ही गेंद हेड को शॉर्ट गेंद डाली। जिसे उन्होंने लेग साइड की तरफ खेला। जहां गिल पहले से ही तैनात थे। हालांकि, गेंद तक पहुंचने के लिए उन्हें एक लंबी दौड़ भी लगानी पड़ी थी। लेकिन, उन्होंने कैच को आसान बना दिया था।
तभी उन्होंने हाथ में आए लड्डू कैच को छोड़ दिया और गेंद हाथ से छिटक कर सीधे चौके में तब्दील हो गई। उन्होंने कैच ही नहीं छोड़ा बल्कि उनकी गलती की वजह से टीम को 4 रनों का नुकसान भी झेलना पड़ा। इसी बीच रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या उनकी खराब फिल्डिंग को देख कर तिलमिला गए और गुस्से में उन्हें घूर-घूर कर देखने लगे। हालांकि, इसके बाद हेड ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके और अगली ही गेंद पर कुलदीप यादव के हाथों में कैच आउट हो गए। टीम को उनके इस कैच से ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा।
https://twitter.com/javedan00643948/status/1638475858531737601?s=20
ऑस्ट्रेलिया की विस्फोटक शुरूआत
कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जो कि काफी ज्यादा किफायती साबित रहा। दोनों सलामी बल्लेबाज ने पहले विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की। इसके बाद भारत को ट्रेविस हैड के रूप में पहली सफलता मिली। इसके बाद कप्तान स्मिथ शून्य के स्कोर पर आउट होकर पवैलियन लौटे। वही अच्छे दिख रहे मार्श अपनी अर्धशतक से महज 47 रन बनाकर आउट हुए। भारत की तरफ से तीनों विकेट हार्दिक पांड्या ने चटकाए। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 86 रन है।