इंग्लैंड के खिलाफ भारत की जीत के लिए रखी गई पूजा, लखनऊ में पूरे रीति-रिवाज से कराया गया हवन, वायरल हुआ VIDEO

Published - 29 Oct 2023, 07:21 AM

video Fans perform havan in Lucknow for India's victory against England in ind vs eng match

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में अपना छठा मुकाबला 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पूर्व चैंपियन इंग्लैंड के साथ खेलना है. इंग्लैंड का प्रदर्शन इस विश्व कप में बेहद निराशाजनक रहा है वहीं भारतीय टीम ने पिछले 5 मैच जीतकर बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. खराब प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड एक मजबूत टीम है. टीम इंडिया इस बात को भलि भांति जानती है और यही वजह है कि मैच के लिए पूरी मजबूती के साथ तैयार है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जो टीम और क्रिकेट के प्रति फैंस की भावनाओं को दर्शाती है.

जीत के लिए फैंस ने किया हवन

IND vs ENG
IND vs ENG

लखनऊ वाले मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम तो अपनी तैयारी कर ही रही है. फैंस भी जीत के लिए अपनी पूजा पाठ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें क्रिकेट फैंस टीम इंडिया की जीत के लिए हवन करते हुए देखाई दे रहे हैं. पूजा स्थल पर हर उम्र के क्रिकेट फैंस हाथ में तिरंगा लिए मौजूद हैं. वहीं फैंस के हाथ में केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली की तस्वीरें भी हैं. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि ये बल्लेबाज मैच में अंग्रेज गेंदबाजों के छक्के छुड़ाएं.

इन टीमों को हरा चुका है भारत

Team India
Team India

भारत विश्व कप 2023 में अब तक 5 मैच खेल चुका है और सभी मैच बड़े अंतर से जीते हैं. भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से, दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 8 विकेट से, तीसरे मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से, चौथे मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से और पांचवें मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया है. 5 जीत के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल की रेस में सबसे आगे हैं.

IND vs ENG: हेड टू हेड

IND vs ENG
IND vs ENG

भारत और इंग्लैंड के बीच अबतक 106 वनडे खेले गए हैं. इसमें भारतीय टीम ने 57 मैचों में जीत हासिल की है जबकि 44 मैचों में इंग्लैंड जीता है. 2 ड्रॉ रहे हैं जबकि 3 मैचों का परिणाम नहीं आया है. वहीं वनडे विश्व कप की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 8 मैच खेले गए हैं जिसमें 4 इंग्लैंड और 3 मैचों में भारत ने जीत हासिल की है.

ये भी पढ़ें- एमएस धोनी का बड़ा खुलासा, स्क्रिप्ट के तहत खेला गया आईपीएल 2023 का फाइनल! जानिए किसने लिखी स्क्रिप्ट

Tagged:

team india World Cup 2023 Ind vs Eng England Cricket Team