MI के खिलाफ LIVE मैच में विराट कोहली ने फैंस से कान पकड़कर मांगी माफी, वजह कर देगी हैरान, VIDEO हुआ वायरल

Published - 12 Apr 2024, 10:11 AM

video fans asked virat kohli to bowl during mi vs rcb but he Apologize by holding ears

Virat Kohli: विराट कोहली दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय क्रिकेटर हैं. फैंस उनकी बल्लेबाजी के साथ-साथ फिल्ड पर उनके द्वारा की जाने वाली अलग-अलग गतिविधियों के लिए भी काफी पंसद करते हैं. आईपीएल (IPL 2024) की वजह से इन दिनों वो भारत के हर शहर में जा रहे हैं. इसलिए फैंस के लिए उन्हें देखने का ये इवेंट बड़ा मौका बनकर आया है.

सीजन में विराट ने अच्छी बल्लेबाजी भी की है. लेकिन फैंस चाहते हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी करें और लगातार हार का शिकार हो रही आरसीबी को जीत दिलाएं. ऐसी ही मांग फैंस ने एमआई आरसीबी मैच के दौरान भी की. जिसके बाद तो उन्होंने ऐसा कुछ किया कि वीडियो देख आपके भी होश उड़ जाएंगे.

Virat Kohli ने इस तरह दर्शकों से कान पकड़कर मांगी माफी

  • 11 अप्रैल को एमआई-आरसीबी (MI vs RCB) के दौरान हुए मैच में मुंबई के बल्लेबाज बैंगलुरू के गेंदबाजों की जमकर धुलाई कर रहे थे. विकेट जल्दी नहीं गिर रहे थे.
  • इसी बीच फैंस ने आरसीबी कप्तान से विराट कोहली (Virat Kohli) को गेंद देने की मांग की और इस मांग के समर्थन में जमकर नारे लगाए.
  • विराट कोहली ने जब ये मांग सुनी तो कान पकड़ते हुए माफी मांगी और फैंस के इस प्रस्ताव को हसंते हुए ठुकरा दिया. सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है.

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल को चिढ़ाने के लिए फैंस ने लगाए ‘सारा भाभी – सारा भाभी’ के नारे, VIDEO जमकर हुआ वायरल

रोहित से मजाक और हार्दिक को समर्थन

  • मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) बैटिंग कर रहे रोहित शर्मा को छेड़ते नजर आए. रोहित ने भी विराट को अंगूठा दिखाया.
  • रोहित और विराट के बीच का ये मजाकिया मोमेंट भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है.
  • इसके बाद उन्होंने उस समय फैंस का दिल जीता जब हार्दिक पांड्या बैटिंग करने आए. हार्दिक जब बैटिंग करने आ रहे थे उस समय वानखेड़े में मौजूद दर्शकों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु किया.
  • विराट ने फैंस की तरफ मुड़ते हुए हार्दिक को ट्रोल न करने की अपील की. उनकी इस अदा ने फैंस का दिल जीत लिया. बता दें कि विराट पूर्व में भी स्टीव स्मिथ और नवीन उल हक को ट्रोलिंग से बचा चुके हैं.

आईपीएल में जबरदस्त फॉर्म में विराट कोहली

  • विराट कोहली (Virat Kohli) जब खेले, जहां खेले, जिस फॉर्मेट में खेले. उनके बल्ले से रन निकलना आम बात है. आईपीएल 2204 में उनका बल्ला जमकर रन उगल रहा है.
  • सीजन के शुरुआती 6 मैचों में 2 अर्धशतक और 1 शतक लगाते हुए वे 319 रन बना चुके हैं. ऑरेंज कैप फिलहाल उन्हीं के पास है.
  • आरसीबी का सीजन अब तक अच्छा नहीं गया है. टीम 6 में से सिर्फ 1 मैच जीत सकी है. आगे के मैचों में टीम का प्रदर्शन कैसा रहेगा इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता. लेकिन विराट बाकी मैचों में भी रन बनाएंगे.
  • इसमें शक की कोई गुंजाइश नहीं है.

ये भी पढ़ें- ‘उसने पैर बैट सब तोड़ दिया..’, जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी से कांपता है ये बल्लेबाज, 3 सालों से नहीं खेली एक भी गेंद

Tagged:

IPL 2024 MI vs RCB Indian Premier League (IPL) Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.