Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं और सबसे बड़े खिलाड़ी हैं. इस बात से शायद ही कोई इनकार करेगा. लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) की लोकप्रियता जिस तरह से पूरी दुनिया में बढ़ रही है और जिस तरह हर उम्र के लोगों में उनकी दिवानगी देखी जा रही है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि विराट कोहली अब एक इमोशन बन चुके हैं जिसे हर कोई महसूस करना चाहता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान कुछ ऐसी ही घटना देखने को मिली जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
विराट कोहली को मिला गिफ्ट
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए बारबडोस स्टेडियम में मौजूद विराट कोहली (Virat Kohli) जब अभ्यास के लिए बाउंड्री के पास खड़े थे उसी समय उनकी नन्हीं फैन ने उन्हें बुलाया. फैंस के साथ हमेशा से अच्छे से बर्ताव करने वाले कोहली उस फैन के पास गए. इस दिग्गज खिलाड़ी को अपने पास पाकर फैन की खुशी का ठिकाना नहीं था. उसने अपने हाथों से बनाया ब्रेसलेट पूर्व कप्तान को गिफ्ट जिसे उन्होंने स्वीकार किया. किंग कोहली के इस व्यवहार ने नन्हीं फैन का दिन बना दिया. इस वाकये की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Virat Kohli, Rohit Sharma and Suryakumar Yadav giving autograph and poses for pictures for fans in West Indies.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 30, 2023
Great gesture from King, Hitman & Surya! pic.twitter.com/znKuJkxNU5
जोशुआ डि सिल्वा की मां भी मिलने पहुँची थी
जैसा हमने पहले बताया है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की लोकप्रियता उम्र की सीमाओं से परे है. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट इस खिलाड़ी के अंतराष्ट्रीय करियर का 500 वां मैच था. शतक लगाकर उन्होंने इस मैच को यादगार भी बनाया था. हालांकि इस शतक से ज्यादा उनकी चर्चा सोशल मीडिया पर तब हुई जब वेस्टइंडीज के विकेटकीपर जोशुआ डि सिल्वा की मां उनसे मिलनी पहुँची थी और उनके गले लग कर इमोशनल हो गई थी. अपने लिए इस प्यार को देखकर विराट भी एक पल के लिए इमोशनल हो गए थे.
पहले दो वनडे कुछ खास नहीं
वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो वनडे मैच विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए कुछ खास नहीं रहे हैं. पहले वनडे में उन्हें बल्लेबाजी करने को नहीं मिला तो दूसरे वनडे की प्लेइंग XI में वे शामिल नहीं थे. उम्मीद है वे तीसरे वनडे में खेलेंगे क्योंकि वो मैच सीरीज जीतने के लिए महत्वपूर्ण है. बता दें कि पहला वनडे पांच विकेट से जीतने वाली भारतीय टीम को दूसरे वनडे में 6 विकेट से हार मिली थी.
रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने भी दिए ऑटोग्राफ
विराट कोहली के साथ साथ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए भी बारबडोस में दिवानगी दिखी. फैंस रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के साथ भी सेल्फी और ऑटोग्राफ लेते दिखे.
ये भी पढ़ें- VIDEO: 6,6,6,6,6,6… अफगानी बल्लेबाज ने तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड, 1 ओवर में कूटे 7 छक्के, बना डाले 48 रन