VIDEO: वैभव सूर्यवंशी के शतक का जोश, राहुल द्रविड़ ने छोड़ा व्हीलचेयर, सब दर्द भुलाकर युवा टैलेंट का बढ़ाया हौसला

Published - 29 Apr 2025, 06:59 AM

Vaibhav Suryavanshi , Rahul Dravid ,  rr vs gt

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी, यह नाम इस समय हर किसी की जुबान पर है। हर किसी की जुबान पर हो इस लड़के ने कारनामा भी एस किया है। दरअसल, वैभव ने 14 साल की उम्र में आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने यह शतक गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अपने तीसरे आईपीएल मैच में लगाया, जिसकी गेंदबाजी पूरे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ है। इस 14 वर्षीय बल्लेबाज की पारी इतनी धमाकेदार और आक्रामक थी कि चोट के कारण व्हीलचेयर पर बैठे राहुल द्रविड़ भी खुद को स्टैंडिंग ओवेशन देने से नहीं रोक पाए। टीम इंडिया के पूर्व कोच और कप्तान का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे नीचे देखा जा सकता है।

Vaibhav Suryavanshi के शतक ने राहुल द्रविड़ को उत्साह में व्हीलचेयर से खड़ा कर दिया

Vaibhav Suryavanshi 100

दरअसल, आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) चोटिल हो गए थे। कर्नाटक में एक लीग में क्लब क्रिकेट खेलते समय उन्हें चोट लग गई थी। इसके बाद वे व्हीलचेयर तक ही सीमित हो गए थे। लेकिन इसके बावजूद वे राजस्थान रॉयल्स से जुड़े रहे। व्हीलचेयर पर सीमित होने के कारण वह मैच के दौरान अपनी टीम के खिलाड़ियों से ज्यादा बात नहीं कर पाए।

उनकी जगह बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर बातचीत के लिए मैदान पर मौजूद थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि द्रविड़ खड़े होने की हालत में भी नहीं हैं। लेकिन जब वैभव सूर्यवंशी ने शतक लगाया तो राहुल खुद को रोक नहीं पाए। वह उत्साह में खड़े होकर युवा खिलाड़ी का हौसला बढ़ाते नजर आए। नीचे दिए गए वीडियो में उन्हें सिर उठाकर खेलते देखा जा सकता है।

यहां देखें वीडियो

Vaibhav Suryavanshi ने 35 गेंदों में शतक बनाया

आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के लिए 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे वैभव सूर्यवंशी ने पहली गेंद से ही आक्रामक शुरुआत कर दी। उनकी ऑल ओवर पारी की बात करें तो उन्होंने 14 साल की उम्र में महज 35 गेंदों में शतक जड़ दिया। इस दौरान उन्होंने 11 गगनचुंबी छक्कों के साथ 7 चौके भी लगाए।

यानी उन्होंने बाउंड्रीज को छोड़ दें तो 17 गेंदों में 94 रन बनाए। आंकड़े खुद ही बता देते हैं कि उन्होंने कितनी धमाकेदार पारियां खेली हैं। इस पारी के साथ ही 14 वर्षीय वैभव ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। वे पूरे टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।

Vaibhav Suryavanshi ने बनाया रिकॉर्ड

इतना ही नहीं वैभव सूर्यांशी आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। वे आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का कारनामा चैरिश गेल के नाम है, जिन्होंने 30 गेंदों में यह कारनामा किया था। भारतीय बल्लेबाजों में यह रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम था। उन्होंने 2009 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ रॉयल्स की ओर से 37 गेंदों में शतक लगाया था। उनका यह रिकॉर्ड अब वैभव ने तोड़ दिया है। साथ ही वे आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं।

ये भी पढिए: "मुझे डर नहीं लगता", गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की नानी याद दिलाने के बाद बोले वैभव सूर्यवंशी, बताई अपनी ताबड़तोड़ पारी का राज

Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर