VIDEO: सूर्यकुमार यादव के बस का भी नहीं है ऐसा खेलना, छोटे बच्चे के अजीबो-गरीब शॉट ने इंटरनेट पर मचाया बवाल

Published - 08 Jun 2023, 06:11 AM

Video Even Suryakumar Yadav will not be able to play like this, the little child played a strange sh...

Suryakumar Yadav: क्रिकेट भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल है. इस खेल के करोड़ों दीवाने मौजूद है जो क्रिकेट को, सभी खेलों से ज्यादा पसंद करते हैं. इस खेल से जुड़ा सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलता है और ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें बल्लेबाज़ एक अजीबोगरीब शॉट खेलता हुआ दिखाई देता है जिसकी कल्पना बड़े बड़े खिलाड़ी भी नहीं कर सकते हैं. वीडियो में यूज़र्स ये भी दावा कर कर रहे हैं कि ये वीडियो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)को नहीं दिखाया जाए क्योंकि वह भी ये शॉट नहीं खेल सकते हैं.

बल्लेबाज़ ने खेला अजीबो गरीब शॉट

Suryakumar Yadav
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बल्लेबाज़ जो गली क्रिकेट मैच में बल्लेबाज़ी कर रहा है. इस दौरान वह एक ऐसा शॉट खेलता है जिसका कोई भी अंदाज़ा नहीं लगा सकता है. दरअसल बल्लेबाज़ लेट कर एक शॉट खेलता है और गेंद सीमा रेखा के बाहर चली जाती है. आसपास के दर्शक बल्लेबाज़ के शॉट देखकर हैरान रह जाते हैं. इस शॉट को काफी पसंद किया जा रहा है वहीं लोग यह दावा कर रहे हैं कि क्रिकेट की दुनिया में मिस्टर 360 डिग्री के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और एबी डिविलियर्स भी ऐसा शॉट नहीं खेल सकते हैं.

यूज़र्स ने दिया शॉट का नाम

Suryakumar Yadav
बल्लेबाज़ का इस प्रकार से शॉट खेलना हर किसी के बस की बात नहीं है. लोग इस शॉट को पसंद कर रहे हैं. एक यूज़र्स ने इस शॉट को फिश शॉट का नाम भी दे दिया, बहरहाल बल्लेबाज़ ने इस प्रकार का शॉट खेलकर चारों ओर प्रशंसा बटोर ली है. इंटरनेट पर यूर्ज़स का मानना है कि ऐसा शॉट सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी नहीं खेल सकते हैं. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं जारी हैं.

सूर्यकुमार इंग्लैंड में मचा रहे है बवाल

गौरतलब है कि भारत के विस्फोटक बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए इंग्लैंड की धरती पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. हालांकि बोर्ड ने उन्हें बतौर स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में शामिल किया है. ऐसे में उनका अंतिम एकादश में जगह बनाना मुश्किल लग रहा है. आईपीएल के इस सीजन में भी उन्होंने बल्ले से जमकर तबाही मचाई थी. 43.21 की औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन उन्होंने 605 बनाए. इस पारी में 1 शतक और पांच अर्धशतक शामिल थे.

यह भी पढ़ें: ये 10 खिलाड़ी जो IPL 2023 में बिके कौड़ियों के भाव, लेकिन फ्रेंचाइजियों के लिए किया करोड़ों का काम

Tagged:

indian cricket team Suryakumar Yadav