VIDEO: स्टीव स्मिथ के जख्मों पर अंग्रेजी दर्शकों ने छिड़का नमक, बॉल टेंपरिंग के बाद रोने की दिलाई याद, तो स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी लिए मजे   

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Steven Smith

Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (ENG vs AUS) के बीच खेली जा रही एशेज़ सरीज़ का पहला मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है. मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. जहां ऑस्ट्रेलिया को आखिरी दिन जीत के लिए 174 रनों की दरकार है तो वहीं इंग्लैंड को यह मुकबला जीतने के लिए 7 विकेट लेनें होंगे. बहरहाल रोमांच मुकबले के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें इंग्लैंड के क्रिकेट फैंस ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को फील्डिंग के दौरान चिढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

दर्शकों ने Steve Smith को लिया आड़े हाथ

Steven Smith गौरतलब है कि मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith)बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे. इस दौरान स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने स्मिथ को देख कर सैंडपेपर मामले की घटना को याद करते हुए अचानक एक गाना शुरु कर दिया. इस गाने में दर्शकों ने स्टीव स्मिथ के उस बात को याद करते हुए गाना गाया जब उन्होंने गेंद टेंपरिंग मामले में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अपने देश से माफी मांगी थी. दर्शको ने उन्हें बुरी तरीके से ट्रोल कर दिया. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

गेंद टेंपरिग का शिकार हुए थे Steve Smith

Steven Smith गौरतलब है कि साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया अपना तीसरा टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेल रही थी. अपनी फील्डिंग के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी बेनक्राफ्ट गेंद से छेड़खानी करते हुए कैमरे में कैद हो गए थे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गेंद टेंपरिंग मामले में अपने खिलाड़ियों को लेकर सख्त कदम उठाया था. जांच के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और उप कप्तान डेविड वॉर्नर भी इस मामले में दोषी पाए गए थे. जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ से कप्तानी और डेविड वॉर्नर से उपकप्तानी को छीन लिया था. बाद में स्टीव स्मिथ ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए माफी भी मांगी थी और इस दौरान स्टीव स्मिथ फूट-फूट कर रो पड़े थे.

 Steve Smith नहीं कर पाए कमाल

Steven Smith

एशेज़ सीरीज़ के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने दोनों पारियों मे निराश किया. उन्होंने पहली पारी में 59 गेंद में 16 रनों की पारी खेली. जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 13 गेंद में महज 6 रन बनाए. उन्होंने अपनी टीम को बीच मझदार में छोड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया को एशेज़ के पहले मुकाबले को अपने नाम करने के लिए आखिरी दिन 174 रन बनाने होंगे.

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स

steve smith stuart broad ENG vs AUS Ashes 2023