Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच एकमात्र एशेज टेस्ट खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 473 रन बनाया. जवाब में इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 463 रन बनाए. इस दौरान इंग्लिश बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट (Tammy Beaumont) ने ऐतिहासिक पारी खेली. इस मैच में उन्होंने ऐतिहासिक दोहरा शतक लगाया. ब्यूमोंट एशेज (Ashes 2023) टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाली इंग्लैंड की पहली महिला क्रिकेटर बनीं। उन्होंने पारी की शुरुआत की और आखिरी गेंद तक क्रीज पर रहीं।
Ashes 2023 टेस्ट मैच में टैमी ब्यूमोंट ने जड़ा दोहरा शतक
एशेज 2023 (Ashes 2023) के इस मैच में टैमी ब्यूमोंट (Tammy Beaumont) ने 208 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 27 चौके लगाए. इस दौरान उन्होंने 331 गेंदों का सामना किया. इस बड़े कारनामे के बाद उन्होंने विराट कोहली की तरह अपनी इस नई कामयाबी का जश्न मनाया. ब्यूमोंट ने दोहरा शतक जड़कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया है. उन्होंने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का 88 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इससे पहले जून 1935 में स्नोबॉल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में 189 रन की पारी खेली थी. अब 2023 में ब्यूमोंट ने उनका रिकॉर्ड तोड़कर 208 रन का नया रिकॉर्ड बनाया है.
The moment Tammy Beaumont made history 🫶
Enjoy. #EnglandCricket #Ashes pic.twitter.com/WLztuAdtqi
— England Cricket (@englandcricket) June 24, 2023
टैमी ब्यूमोंट दोहरा शतक लगाने वाली 8वीं महिला क्रिकेटर
जानकारी के लिए बता दें कि महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड पाकिस्तान की किरण बलोच के नाम है. उन्होंने 2004 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 242 रन की पारी खेली थी. इसके बाद भारत की मिताली राज ने 214 रन की पारी खेली थी. इसके बाद तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी आती हैं, जिन्होंने 2017 में नाबाद 213 रन बनाए थे।
यह महिला एशेज (Ashes 2023) इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी था। वहीं, ब्यूमोंट (Tammy Beaumont) इसे तोड़ने से सिर्फ 6 रन पीछे रह गए। चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के करेन रोल्टन हैं जिन्होंने नाबाद 209 रन बनाए. यह ओवरऑल महिला टेस्ट में पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है।हालांकि महिला टेस्ट क्रिकेट में यह आठवां दोहरा शतक था, उनसे पहले चार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, जबकि भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की एक-एक खिलाड़ी यह बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं।
Right folks, we will leave you with this for tonight.
Every boundary of Tammy Beaumont's magnificent 208 👏#EnglandCricket #Ashes
— England Cricket (@englandcricket) June 24, 2023
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच
इसके अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया महिला एशेज सीरीज (Ashes 2023) के मैच की बात करें तो यह मैच ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 473 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम ने टैमी ब्यूमोंट (Tammy Beaumont) के दोहरे शतक की बदौलत 463 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 82 रन बना लिए हैं. अब ऑस्ट्रेलिया के पास 92 रनों की बढ़त है.