ENG vs PAK: टी20 विश्व कप 2024 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर है. जहां 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई. इस सीरीज में बाबर आजम एंड कंपनी को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. पहला और तीसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. जबकि इंग्लैंड ने दूसरा और चौथा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया. इस सीरीज में बल्लेबाजी नहीं गेंदबाजी में पाक खिलाड़ियों ने साधारण प्रदर्शन किया.
जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी भड़क गए. उन्होंने पाक खिलाड़ियों की सरेआम बेइज्जती कर दी. यही कारण रहा कि पाक जर्नलिस्ट बुरी तरह से आग बबूला हो गया और इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी से पाक आवाम का दिल दुखाने के लिए मांफी मांगने के लिए अपील की थी. लेकिन अब खुद ही इस पत्रकार को अंग्रेजी टीम के पूर्व खिलाड़ी से मांफी मांगनी पड़ी है.
ENG vs PAK में पाक खिलाड़ियों ने कटाई नाक
- PCB को पाकिस्तान और इंग्लैंड (ENG vs PAK) के बीच खेली गई सीरीज में निराशा हाथ लगी है.
- इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान टीम को तगड़ा फेंटा लगा दिया और 4 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से करारी शिकस्त दी.
- टी20 विश्व कप 2024 से पहले पाक खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से शर्मसार किया है. पाक समर्थकों के दिलों में गुस्सा है.
- इंग्लैंड से मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को चौतरफा आलाचोना का सामना करना पड़ रहा है.
माइकल वॉन ने सरेआम पाक प्लेयर्स को लिया आड़े हाथ
- IPL 2024 के सीजन के दौरान पाकिस्तान और इंग्लैंड (ENG vs PAK) के बीच टी20 सीरीज खेली गई.
- इस सीरीज के लिए आईपीएल में खेल रहे इंग्लैंड खिलाड़ियों को नेशनल ड्यूटी के स्वदेश लौटना पड़ा.
- लेकिन, पाकिस्तान की टीम के साथ खेल कर इंग्लैंड की टीम को किसी चुनौतियां का सामना नहीं करना पड़ा और सीरीज आसानी से अपने नाम कर ली.
- जिस पर इंग्लैंड के पूर्व खिलाडी माइकल वॉन ने लाइव वीडियो सेशन में गिलक्रिस्ट से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान के साथ खेलने से अच्छा था कि इंग्लैंड के खिलाड़ी IPL में ही बने रहते.
- उन्हें वहां मैदान में क्राउड के सामने प्रेशर का सामना करना पड़ता. जो टी20 विश्व की तैयारी के रूप में पास सीरीज से बहतर विकल्प होता.
पाक जर्नलिस्ट को लगी मिर्ची, मांफी मांगने की लगाई गुहार
माइकल वॉन के इस बयान के बाद पाकिस्तान के स्पोर्ट्स पत्रकार फरीद खान बुरी तरह भड़क गए. उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी की वीडियो रिट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, ''माइकल वॉन ने आईपीएल पर अपनी टिप्पणियों से पाकिस्तानी गेंदबाजों का सचमुच अपमान किया है, यह दिल तोड़ने वाला है.! अगर हम विश्व कप जीत गए तो क्या आप पाकिस्तानी प्रशंसकों से माफ़ी मांगेंगे? और आपको आईपीएल अनुबंध की आवश्यकता है या क्या?'' पाक पत्रकार की इस वीडियो पर माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने रिएक्ट किया और इस पूरे मामले को नकारते हुए लिखा, 'नहीं'.
No .. https://t.co/3mgxJwZFhV
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) May 26, 2024
खुद पाकिस्तानी पत्रकार को ही मांगनी पड़ी माफी
- पाक टीम के खराब क्रिकेट खेलने के बाद पत्रकार ने एक वीडियो एक्स पर साझा की और माइकल वॉन से पर्सनल तौर पर माफी और एक्स पर वीडियो अपलोड करते हुए कहा,
''हैल्लो माइकल वॉन. मुझे खेद है, मैं माफी मांगता हूं! आप सही थे और मैं शर्मिंदा हूं. इंग्लैंड के खिलाड़ियों को आईपीएल प्लेऑफ और फाइनल खेलना चाहिए था. यहां तक कि रणजी ट्रॉफी की टीम भी हमें हरा सकती है, दिल्ली कैपिटल्स या पंजाब किंग्स इस पाकिस्तानी टीम के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल करेंगे. मैं विश्व कप में कनाडा और यूएसए के खिलाफ हमारे मैचों के बारे में चिंतित हूं. यह वर्षों में पाकिस्तान क्रिकेट का सबसे खराब दौर है.''
माइकल वॉन ने भी बड़ा दिल दिखाया और पाकिस्तानी स्पोर्ट्स पत्रकार की मांफी को स्वीकार कर लिया.
Hey, Michael Vaughan. I'm sorry, I apologize! You were right and I'm embarrassed. England players should have played IPL playoffs and final 🇮🇳🙏🏽🙏🏽🙏🏽
— Farid Khan (@_FaridKhan) May 31, 2024
Even a Ranji Trophy team could defeat us, Delhi Capitals or Punjab Kings will win one-sided against this Pakistan team. I'm… pic.twitter.com/RaISdMSqHD
यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आई बुरी खबर, ये खूंखार ऑलराउंडर हुआ चोटिल, मुश्किल में फंसी टीम