टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच पसरा मातम, लाइव मैच में भारतीय खिलाड़ी की हुई मौत, VIDEO देख सदमे में दुनियाभर क्रिकेटर
Published - 03 Jun 2024, 11:13 AM

Table of Contents
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में बिगुल बंज चुका है. क्रिकेट गलियों से गली नुक्कड़ में विश्व कप की धूम है. टूर्नामेंट में 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं. बड़ी टीमों में मैच अभी आने बाकी है. भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 9 जून को खेला जाएगा. जिस पर पूरी दुनिया की निगाहें रहने वाली है. लेकिन, इस बीच क्रिकेट के मैदान से निराश कर देने वाली खबर आ रही है. लाइव मैच के दौरान एक क्रिकेट ने अपना दम तोड़ दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
T20 World Cup 2024 के बीच खिलाड़ी ने तोड़ा दम
- भारत मात्र एक ऐसा देश है यहां क्रिकेट को त्योहार की तरह सेलिब्रेट किया जाता है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरूआत 1 जून से हो चुकी है. सभी टीमें चैंपियन बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है.
- इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडिया सामने-आया है. जिसमें देखा जा सकता है क्रिकेट खेलते हुए एक युवा क्रिकेट धड़ाम से जमीन पर गिर जाता है
- खबरों के मुताबिक युवक की मौत हो जाती है. निधन का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है.
लाइव मैच में लड़खड़ाते हुए खिलाड़ी जमीन पर गिरा
- एक कंपनी ने टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया था. आपस में क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों में काफी जोश नजर आ रहा था.
- कड़ी धूम और तेज गर्मी के बीच प्लेयर्स 22 की पिच पर तौड़ लगा रहे थे. जबकि एक खिलाड़ी को शाट्स खेलने का बाद लड़खड़ता हुए देखा जा सकता है.
- युवक बेसुध होकर जमीन पर धड़ाम से गिर जाता है. उससे बाद साथी खिलाड़ी दौड़े दौड़े युवक के पास आते हैं.
- लाइव मैच में मौत का डरा देने वाला वीडियो मुंबई के मीरा रोड़ का बताया जा रहा है. वहीं पुलिस इस मामले की छानबिन में जुट गई है.
दिन ब दिन बढ़ रहे हैं हार्ट अटैक के मामले
- क्रिकेट खेलते हुई कई युवक इससे पहले अपनी जान गंवा चुके हैं. दिन पर दिन Heart Attack मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले दिनों माहाष्ट्र में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया.
- उस घटना में भी 11 साल के बच्चे की मृत्यु का कारण हार्ट अटैक ही बताया गया था. इन घटनाओं को देखने के बाद क्रिकेट खेलने वालो युवकों को अलर्ट हो जाना चाहिए की.
- अगर क्रिकेट खेलना का इतना ही शौक है तो उन्हें इस आपदा से निपटने के लिए कुछ प्रावधान रखने होंगे.
- ताकि किसी भी युवा क्रिकेटर को हार्ट अटैक से तुंरत फर्स्ट स्टेट यानी प्राथमिक उपचार देकर उसकी जान को सुरक्षित बनाने का प्रयास किया जा सके.
यहां देखे VIDEO
Mumbai Mira Road: A youth died while playing cricket After playing a quick shot, the young man suddenly falls and dies.#MiraRoad #Sports #Cricket #HeartAttack #CardiacArrest pic.twitter.com/RwLBgWr026
— AH Siddiqui (@anwar0262) June 3, 2024
Tagged:
indian cricket team T20 World Cup 2024 cricketऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर