बेटे ध्रुव जुरेल ने संकट मोचक बनकर बचाई टीम की लाज, तो लाइव TV पर रो पड़े फौजी पिता, भावुक VIDEO वायरल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
video dhruv jurel father got emotional as he smashed 90 run in tought condition team india in ranchi test

Dhruv Jurel: रांची में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) बड़े स्टार बन कर उभरे हैं. उन्होंने मुश्किल समय में एक बेहतरीन पारी खेलते हुए न सिर्फ भारतीय टीम को मुश्किल से निकाला बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा किया. इस पारी के बाद उनकी जहां चारों तरफ से तारीफ हो रही है. तो वहीं उनके पिता का एक वीडियो वायरल सामने आया है. जिसमें वो लाइव टीवी पर ही बेटे के योगदान को देख रो पड़ेे.

वायरल हुआ Dhruv Jurel के पिता का भावुक विडियो

Dhruv Jurel father Dhruv Jurel father

ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में डेब्यू किया था. उन्होंने डेब्यू इनिंग में 46 रन बनाए थे. उनकी उस पारी की भी काफी तारीफ हुई थी. उनकी इस पारी के बाद उनके पिता नेम चंद का इंटरव्यू आजतक चैनल ने लिया था जिसका एक छोटा वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ध्रुव जुरेल के पिता नेम सिंह जुरेल काफी इमोशनल और खुश दिख रहे हैं.

इंटरव्यू में वो बात करते हुए कहते हैं उन्होंने अपने बेटे से कहा है कि जब वो घर आएगा तो उसकी डेब्यू कैप लेकर बांके बिहारी मंदिर जाएंगे और उसे वहां चढ़ाएंगे. 1 अरब 40 करोड़ की जनसंख्या वाले इस देश में यदि कोई खिलाड़ी टीम इंडिया प्लेइंग XI में जगह बनाता है तो निश्चित ही ये उसके और उसके पिता सहित पूरे परिवार के लिए गर्व की बात है.

जुरेल ने बचाई भारत की लाज

Dhruv Jurel Dhruv Jurel

रांची टेस्ट में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 353 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारतीय टीम ने अपने 7 विकेट 177 पर गंवा दिए थे और बड़े अंतर से पिछड़ती हुई दिख रही थी. यहीं पर जुरेल (Dhruv Jurel) ने खूंटा गाड़ा और 90 रन की पारी खेल भारत के स्कोर को 307 तक पहुँचा दिया. ये खिलाड़ी शतक से जरुर चूक गया लेकिन भारतीय टीम का सम्मान बचा लिया.

पिता की ख्वाहिश के उलट बनाया करियर

Dhruv Jurel Dhruv Jurel

ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) के पिता सेना में थे और चाहते थे कि उनके बाद ध्रुव भी भारतीय सेना में योगदान दें और देश की सेवा करें लेकिन ध्रुव ने बचपन में ही अपने क्रिकेटर बनने की ख्वाहिश माता-पिता को बता दी थी. उनके क्रिकेटर बनने में उनकी मां का भी बड़ा योगदान रहा है. रिपोर्टों के मुताबिक उनकी मां ने अपने गहने बेचकर उनके लिए क्रिकेट कीट खरीदे थे लेकिन आज उस त्याग का फल उन्हें मिल गया है. ध्रुव अब पूरे भारत के आंखों का तारा बन चुके हैं. वे आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं.

ये भी पढ़ें- शोएब मलिक का कैच लेकर शाहीन ने किया मौत का नाटक, तो गुस्से से आग-बबूला हुई सानिया मिर्जा की सौतन, VIDEO वायरल

ये भी पढ़ें- ईशान किशन की तरह BCCI से पंगा लेने की सजा भुगत रहे ये 3 खिलाड़ी, एक को तो छोड़ना पड़ा देश

Ind vs Eng Dhruv Jurel