Irani Cup 2024: उत्तर प्रदेश में लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में ईरानी कप की शुरूआत हो चुकी है। मुंबई बनाम रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले में देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने अपेन कैच से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा।
मुकेश कुमार की गेंदबाजी में देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने पृथ्वी शॉ का कैच पकड़कर उन्हें पवैलियन का रास्ता दिखा दिया। उनका यह कमाल के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। उनके इस कैच को देख हर कोई हैरान नजर आ रहा है और उनकी तारीफ कर रहा है।
यह भी पढ़िए- अंपायर की इस हरकत पर बुरी तरह झल्लाए रोहित शर्मा, लाइव मैच में दी गंदी-गंदी गालियां, VIDEO हुआ वायरल
हवा में उड़कर पकड़ा Devdutt Padikkal ने कैच
ईरानी कप के मुकाबले में मुंबई की कप्तानी अजिंक्या रहाणे कर रहे हैं तो वहीं रेस्ट ऑफ इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी ऋुतुराज गायकवाड़ के हाथ में है। मुंबई की शुरूआत अच्छी नहीं रही और मैच के तीसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को आउट होकर वापस जाना पड़ा।
उनके इस विकेट पीछे गेंदबाज से ज्यादा फील्डर देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) का हाथ रहा। मुकेश कुमार की गेंद पर उन्होंने हवा में उड़ते हुए ये शानदार कैच पकड़ा है जिसे देख हर कोई चौंक गया।
Providing a fantastic start 👌👌
Mukesh Kumar bowled beautifully in the first session and picked up 3⃣ wickets to set the tone for Rest of India 🙌#IraniCup | @IDFCFIRSTBank
Follow the match ▶️ https://t.co/Er0EHGOZKh pic.twitter.com/U89fw3pVIc
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 1, 2024
पृथ्वी शॉ का फ्लॉप शो जारी
मुंबई की तरफ से पारी की शुरूआत करने उतरे पृथ्वी शॉ का फ्लॉप शो जारी रहा और वो महज 4 रन बनाकर मुकेश कुमार का शिकार हो गए। हालंकि उनके आउट होने में सबसे बड़ा योगदान देवदत्त पडिक्कल का था। उन्होंन असंभव से दिखने वाले कैच को संभव करते हुए अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई।
आपको बता दें इससे पहले पृथ्वी शॉ इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे और वहां भी उनका प्रदर्शन खराब ही था। खराब फॉर्म से जूझ रहे शॉ ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच साल 2021 में खेला था।
मुंबई बनाम रेस्ट ऑफ इंडिया का मैच
ईरानी कप के लिए यह मुकाबला मुंबई बनाम रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेला जा रहा है। आपको बता दें इसी साल की शुरूआत में हुए रणजी के फाइनल में विदर्भ को हराकर मुंबई ने रणजी ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसी के चलते रेस्ट ऑफ इंडिया के साथ मुंबई का मुकाबला ईरानी कप के लिए हो रहा है। रणजी ट्रॉफी जीतने वाली टीम को रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ खेलने का मौका ईरानी कप के लिए मिलता है।
यह भी पढ़िए-रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा, टीम इंडिया के असली ‘गजनी’ का बताया नाम, सुनकर आप भी नहीं कर पाएंगे यकीन