Ranji Trophy 2022: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) बीते 4 महीने से चोटिल होने के चलते क्रिकेट से दूर है। लेकिन उन्हें आज बेंगलुरू में जारी रणजी ट्रॉफी 2022 के फाइनल मुकाबले के दौरान मैदान के कोने पर टहलते हुए देखा गया है। मध्यप्रदेश और मुंबई के बीच खितबी जंग का शनिवार को चौथा दिन था, मैच की गहमा गहमी के बीच दर्शकों को एक बड़ा सप्राइज़ मिला जब दीपक चाहर की झलक उन्हें एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में देखने को मिली।
Deepak Chahar की सप्राइज़ एंट्री से झूम उठा स्टेडियम
मुंबई और मध्यप्रदेश के बीच रणजी ट्रॉफी 2022 का खिताब अपने नाम करने के लिए कांटे की टक्कर जारी है। लेकिन मैच के तीसरे दिन मध्यप्रदेश की पारी के दौरान दीपक चाहर (Deepak Chahar) की सप्राइज़ एंट्री ने सभी को चौंका दिया, दीपक चिन्नास्वामी स्टेडियम की बाउंड्री के कोने पर नीले रंग की टी-शर्ट पहने नजर आए थे, स्टेडियम में मौजूद दर्शक उन्हें देखने के बाद CSK... CSK के नारे लगाने लगे थे। क्योंकि आईपीएल में दीपक चाहर चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं।
Unreal fanbase of Deepak Chahar 🥵
— Laddu (@cskitcell) June 25, 2022
Hottest cricketer in the world for a reason https://t.co/q3aWqSngjG
मध्यप्रदेश पहुंची रणजी ट्रॉफी 2022 के खिताब के नजदीक
इसके साथ ही बात की जाए रणजी ट्रॉफी 2022 के फाइनल मुकाबले की तो चौथे दिन का खेल का खेल खत्म होने तक मध्यप्रदेश ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। मुंबई के द्वारा पहली पारी में 374 रनों के जवाब में एमपी ने 536 रन बना डाले और 163 रनों की बढ़त हासिल की। इस दौरान यश दुबे, शुभम शर्मा और रजत पाटीदार ने शतक जड़ा है। वहीं चौथे दिन का खेल खत्म होते मुंबई ने पृथ्वी शॉ और यशस्वी जायसवाल के रूप में 2 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए हैं। इस लिहाज से ये मैच ड्रॉ की ओर बढ़ता जा रहा है।
मैच ड्रॉ होने पर पहली पारी के आधार पर नतीजा दिया जाएगा
इसके साथ ही आपको बता दें कि मध्यप्रदेश ने खिताब की ओर अपना मजबूत दावा पेश कर दिया है। क्योंकि रणजी ट्रॉफी के नियम के अनुसार अगर निर्णायक मुकाबला ड्रॉ रहता है तो दोनों टीमों की पहली पारी के आधार पर विजेता घोषित किया जाएगा। फिलहाल मुंबई इस मामले में पिछड़ी हुई नजर आ रही है और मध्यप्रदेश खिताब की दावेदार बन गई है।