David Warner: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच विश्व कप 2023 का 14वां मैच लखनऊ में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में दोनों टीमों का यह तीसरा मैच है. लेकिन अब तक दोनों वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं जीत सके हैं. इस बीच इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, मैच के दौरान टीम के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner)चोटिल हो गए. कमरे में इस घटना का वीडियो भी कैद हुआ है, जिसे नीचे देखा जा सकता है.
David Warner ने बीच वर्ल्ड कप टीम को दिया झटका
ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान उन्होंने टीम को शानदार शुरुआत दी. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज विकेट के लिए बेताब दिखे. हालांकि, श्रीलंका टीम को पहला झटका पथुम निसांका के रूप में लगा. इसके बाद श्रीलंकाई कप्तान कुसल मेंडिस बल्लेबाजी करने आए. लेकिन वह सस्ते में पवेलियन लौट गए. उन्हें ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज एडम जाम्पा ने अपना शिकार बनाया. उन्होंने कुसल को डीप स्क्वायर लेग पर खड़े डेविड वार्नर (David Warner)के हाथों कैच आउट कराया.
कैच लेने के बाद पैर से लंगड़ाते दिखे वॉर्नर
कुसल मेंडिस का कैच लेते समय डेविड वॉर्नर (David Warner)चोटिल हो गए. इस वकिए को नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वॉर्नर जैसे ही कैच पकड़ते हैं, वह कोहनी के बल गिर जाते हैं. इसके बाद लगातार घूमते रहते है. इस कैच को लेने के बाद वह थोड़े असहज दिखे. वह दर्द में भी नजर आ आए . इसके तुरंत बाद वह डगआउट में चले जाते हैं. लेकिन कुछ देर बाद वे फिर मैदान पर आ जाते हैं. आपको बता दें कि जब वॉर्नर दर्द से कराह रहे थे. तो ऑस्ट्रेलिया की सास जरूर अटक गई होगी .
यहां वीडियो देखें
— Cricket Khelo (@cricketkhelo11) October 16, 2023
चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से परेशान ऑस्ट्रेलिया टीम
ऐसा इसलिए क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले से ही चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से परेशान है. आपको बता दें कि ट्रैविस हेड को वर्ल्ड कप 2023 के लिए कंगारू टीम में चुना गया है. वह चोट के कारण अभी तक ऑस्ट्रेलिया से नहीं जुड़ पाए हैं. हाल ही में मार्कस स्टोइनिस भी चोट के कारण शुरुआती मैच नहीं खेल सके थे. ऐसे में अगर डेविड वॉर्नर (David Warner)चोटिल हो जाते तो कंगारू टीम को काफी परेशानी होती. क्योंकि वॉर्नर के बाद टीम के पास कोई भी दमदार सलामी बल्लेबाज नहीं है.
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ कप्तान बने पंत, 6 गेंदबाज, 4 ओपनर को मिला मौका, तो केएल-बुमराह समेत 8 दिग्गज बाहर