दिल्ली के खेमे में शामिल होते ही डेविड वॉर्नर पर चढ़ा डांस का बुखार, ट्रेंडिग गाने पर जमकर मटकाई कमर, वायरल हुआ VIDEO
Published - 26 Mar 2023, 11:01 AM

Table of Contents
David Warner Video: इंडिया का त्योहार यानी आईपीएल 31 मार्च से दस्तक देने वाला है. सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियां मुक्कमल कर चुकी हैं. वहीं दिल्ली कौपिटल्स इस साल ऋषभ पंत की गैर मौजुदगी में खेलते हुए नज़र आएगी. इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम से एक एक पोस्ट को साझा किया है जिसकी चर्चा इंटरनेट की दुनिया में चारो ओर हो रही है. लोग इस वीडियो को जमकर पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
वॉर्नर ने साझा किया वीडियो
दरअसल इस वीडियो को धाकड़ बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner Video) ने अपने आधिकारिक इंस्टा हैंडल से साझा किया है. इस वीडियो में वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं बैकग्राउंड में एक गाना भी बज रहा है जिसपर वॉर्नर अपना ठुमका लगाते हए नज़र आ रहे हैं. ज़ाहिर है कि वॉर्नर अपनी टीम को ज्वॉइन कर चुके हैं और दिल्ली के लिए रन बनाने के लिए तैयार हैं.
फैंस पसंद कर रहे हैं वीडियो
गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर (David Warner Video) के फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और लगातार इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नज़र आ रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 1 लाख 73 हज़ार से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. बताते चलें कि डेविड वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और समय-समय के साथ अपने फैंस को मनोरंजित करने का भी काम करते हैं.
शानदार है आईपीएल करियर
डेविड वॉर्नर (David Warner Video) ने अब तक 162 मैच खेले हैं और लगभग 42 की औसत सके साथ 5881 रन भी बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 140 का रहा. वॉर्नर के आईपीएल में 55 अर्धशतक जबकि चार शतक भी शामिल हैं. वहीं इस सीज़न वॉर्नर का बल्ला बढ़-चढ़ कर बोलता हुआ नज़र आ सकता है. वॉर्नर का शुमार उन बल्लेबाजों में होता हैं जिन्होंने आईपीएल में सबसे अधिक औसत के साथ रन बनाए हैं. फिलहाल इस वीडियो की चर्चा चारों ओर हो रही है.
यह भी पढ़े: शिखर धवन ने क्रिकेट से संन्यास लेने का बनाया मन, रिटायरमेंट से पहले साथी खिलाड़ियों से की यह खास अपील