VIDEO: इस टीम के ड्रेसिंग रूम में अचानक घुसे डेल स्टेन, फिर खिलाड़ियों को अपने अंदाज में सिखाई गेंदबाजी-बल्लेबाजी

Published - 01 Oct 2023, 12:07 PM

Video dale steyn went to the dressing room of the Netherlands team and taught the players bowling an...

दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व खिलाड़ी डेल स्टेन (Dale Steyn) का नाम विश्व के धाकड़ तेज गेंदबाजों की सूची में शुमार है। क्रिकेट की दुनिया में अपने नाम का लोहा मनवाने वाले इस खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाज को पवेलीयन का रास्ता दिखाया है। डेल स्टेन की रफ़्तारभरी गेंदों के सामने टिक पाना बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल साबित होता था। इसलिए हर टीम डेल स्टेन जैसे खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल करने की इच्छा रखती है। वहीं, आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से पहले पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी (Dale Steyn) को नीदरलैंड्स के खिलाड़ियों को गुरु मंत्र देते हुए देखा गया।

इस टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर डेल स्टेन ने दिया जीत का गुरूमंत्र

Dale Steyn

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 5 अक्टूबर को मेगा टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा। सभी टीम इसकी तैयारियों में लग गई हैं। इसी बीच नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसको देखकर क्रिकेट प्रेमियों का दिल खुशी से झूम उठेगा। साझा किया गया वीडियो साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी डेल स्टेन (Dale Steyn) का है।

इसमें डेल स्टेन नीदरलैंड्स के ड्रेसिंग रूम में मौजदू हैं और वह खिलाड़ियों के साथ अपना खेल अनुभव शेयर कर रहे हैं। वहीं, डेल स्टेन का ये वीडियो फैंस काफी पसंद आ रहा है। 2023 विश्व कप से पहले डेल स्टेन से बात करना नीदरलैंड जैसी टीम के लिए सौभाग्य की बात है। स्टेन के इस जेस्चर ने फैन का दिल जीत लिया है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

वर्ल्ड कप में कमाल का रहा है Dale Steyn का प्रदर्शन

dale steyn

आईसीसी वर्ल्ड कप में डेल स्टेन (Dale Steyn) का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। उन्होंने एकदिवसीय विश्व कप के कुल 14 मुकाबले खेले हैं। इस मैच की 14 पारियों में डेल स्टेन ने कुल 23 विकेट हासिल की। इस दौरान उनका बेस्ट स्पेल 50 रन देकर 5 विकेट लेने का रहा है। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप के 23 मैच खेलते हुए डेल स्टेन के हाथ 30 सफलताएं लगी। जानकारी के लिए बता दें कि नीदरलैंड्स के वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी। पहले मैच में उसका सामना पाकिस्तान क्रिकेट टीम से होगा। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि डेल स्टेन का गुरुमंत्र नीदरलैंड्स के कितना काम आता है!

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

World Cup 2023 ICC ODI World Cup 2023 Dale Steyn
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर