CSK vs GT: आईपीएल 2023 को दो फाइनल टीमें मिल चुकी है. 28 मई को डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें अपनी तैयारियां शुरु कर चुकी है. फाइनल के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम को सजाया जा रहा है. वहीं ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के इरादे से सीएसके की टीम भी अहमदाबाद पहुंच चुकी है. सीएसके के खिलाड़ियों का अहमदाबाद पहुंचते ही भव्य स्वागत किया गया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
होटल में हुआ ज़ोरदार स्वागत
वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सीएसके की टीम अहमदाबाद के आइटीसी नर्मदा होटल पहुंच चुकी है. होटल के स्टाफ की ओर से खिलाड़ियों का स्वागत किया गया. वीडियो में एमएस धोनी और उनकी पत्नी के अलावा उनकी बेटी ज़ीवा सिंह धोनी भी दिखाई दे रही है. इसके अलावा टीम के बाकी खिलाड़ी भी अपने परिवार के साथ नज़र आ रहे हैं. टीम मैनजमेंट से लेकर स्पोर्ट स्टाफ वीडियो में देखे जे सकते हैं. होटल में सीएसके के खिलाड़ियों का गुजराती अंदाज़ में स्वागत किया जाता है. सीएसके के खिलाड़ियों का ढोल-नगाड़े के साथ-साथ गुजराती डांस से भी स्वागत किया गया. फैंस इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं.
Huge welcome for Dhoni & CSK in Ahemdabad pic.twitter.com/PrqIZL8ETI
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 27, 2023
वायरल हो रहा है वीडियो
गौरतलब है कि बीती रात गुजरात टाइटंस ने मुंबई को धूल चटाने के बाद फाइनल में अपनी जगह को पक्का किया. वहीं अब गुजरात और सीएसके का फाइनल देखने के लिए फैंस बेताब दिख रहे हैं. बहरहाल इस वीडियो को इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 13 हज़ार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसके अलावा फैंस अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज करा रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि फाइनल का मुकाबला 7:30 बजे शुरु होगा.
फाइनल में किस टीम का पलड़ा भारी
गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस और सीएसके के बीच आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला इसी मैदान पर खेला गया था. इस मैच में गुजरात की टीम ने बाज़ी मारी थी. वहीं पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात को हरा दिया था. इस सीज़न दोनों टीमें 2 बार आमने सामने हुई हैं और दोनों ने एक-एक मुकाबले को अपने नाम किया है. इस लिहाज़ से सीएसके और गुजरात में 28 मई को कड़ा मुकबला देखा जा सकता है.