VIDEO: गौतम गंभीर ने पहली बार जीता विराट के फैंस का दिल, मैदान में कोहली के नाम से चिढ़ा रहे दर्शकों के दिया खास तोहफा

author-image
Nishant Kumar
New Update
VIDEO: गौतम गंभीर ने पहली बार जीता विराट के फैंस का दिल, मैदान में कोहली के नाम से चिढ़ा रहे दर्शकों के दिया खास तोहफा

गौतम गंभीर : आईपीएल 2023 के 68वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने निकोलस पूरन के अर्धशतक की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स को 1 रन से हरा दिया। रिंकू सिंह अंत तक टिके रहे, अर्धशतक भी लगाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. इस जीत के साथ लखनऊ ने लगातार दूसरी बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। इस मैच में एक बार फिर गौतम गंभीर के सामने विराट कोहली के नाम के नारे लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, गंभीर ने जिस तरह से इसका जवाब दिया, वह चर्चा में आ गया है।

फैंस ने गौतम गंभीर को विराट कोहली के नाम से चिढ़ाया

publive-image

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में गौतम गंभीर जब मैच के बाद ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे होते हैं तो स्टैंड में बैठे फैंस गंभीर को देखकर जोर-जोर से कोहली-कोहली के नारे लगाने लगते हैं. विराट का नाम सुनकर गंभीर हाथों से कुछ इशारा करते हैं। इसके बाद गंभीर के चेहरे पर अलग ही एक्सप्रेशन नजर आ रहा है. बता दें कि गुजरात टाइटंस ने वीडियो को अपने सोशल मीडिया पेज पर भी शेयर किया है। गुजरात ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है। "गंभीर को अब इतना परेशान मत करो"।
मालूम हो कि आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान टीम के मेंटर गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच कहासुनी हो गई थी। तभी से लखनऊ में जब भी कोई मैच होता है तो गंभीर और नवीन को देखकर फैन्स कोहली-कोहली का शोर मचाने लगते हैं.

यहां वीडियो देखें

https://www.instagram.com/reel/Csfh0f5A6gK/?utm_source=ig_web_copy_link

गौतम गंभीर और विराट कोहली एक बार फिर आमने-सामने होंगे

publive-image

गौरतलब हो कि बीते दिन केकेआर के खिलाफ मिली जीत के बाद लखनऊ की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है. अब टॉप-4 में 1 टीम के लिए सिर्फ एक ही जगह बची है और उसके लिए मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच जबरदस्त जंग चल रही है। मुंबई इंडियंस को अपना आखिरी लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उसी के घरेलू मैदान पर खेलना है। इस मैच में मुंबई को बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। ताकि आरसीबी से नेट रनरेट में सुधार किया जा सके. वहीं अगर मुंबई ऐसा करने में सफल नहीं होती है और आरसीबी सिर्फ गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच जीत जाती है तो वह काफी आसानी से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी। अगर आरसीबी इस मैच को जीत जाती है तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। ऐसे में एक बार फिर फैंस को गौतम गंभीर और विराट कोहली को आमने सामने देखने का मौका मिल सकता है.

Gautam Gambhir Virat Kohli विराट कोहली गौतम गंभीर kkr vs lsg IPL 2023