AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 मैच की सीरीज़ खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला 26 दिसंबर से खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम पहली और दूसरी पारी में मज़बूत नज़र आई. पाकिस्तान टीम का इस मैच में औसतन प्रदर्शन देखनो को मिला. इस मैच के तीसरे दिन लाइव टीवी पर एक घटना सरेआम कैमर में कैद हो गई, जिसका वीडियो तेज़ी के साथ इंटरनेट पर फैल रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में कपल अश्लील हरकत करते हुए भी नज़र आए.
AUS vs PAK: लाइव मैच के दौरान अश्लील हरकत करते पकड़े गए कपल
दरअसल मैच के तीसरे दिन, जब पाकिस्तान अपनी दूसरी पारी का आगाज़ करने आया तो इस दौरान एक अजीबो गरीब घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल स्टेडियम में बैठ कर मैच का लुत्फ लेने के बजाय स्टैंड में अश्लील हरकत करते हुए पाए गए.
इस दौरान कैमरामैन ने भी उनकी तरफ फोकस करते हुए मेन स्क्रीन पर दोनों की हरकतों को सरेआम कर दिया, जिसके बाद कपल शर्म से लाल हो गए और कैमरे को देख अपना मुंह छुपाने लगे. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. यूज़र्स अब इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए भी नज़र आए.
यहां देखें वीडियो -
Wait a minute what did we all just see? Yet you are complaining about missed catches? 🤷🏻♀️🤡#PAKvsAUS pic.twitter.com/8yA6pCagXv
— KT (@Kinnzayyy) December 28, 2023
शाहीन अफरीदी और मीर हमज़ा की शानदार गेंदबाज़ी
इस मैच में पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी और मीर हमज़ा ने कमाल की गेंदबाज़ी की. दोनों ने मिलकर कंगारु बल्लेबाज़ों को काफी परेशान भी किया. पहली पारी में अफरीदी और हमज़ा ने 2-2 विकेट लिए, जबकि दूसरी पारी में दोनों गेंदबाज़ों ने 4-4 विकेट अपने नाम किया है. वहीं पहली पारी में पैट कमिंस ने भी अपना पंजा खोला. उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किया.
317 रनों के लक्ष्य का पीछा
पाकिस्तान को ये मुकाबला जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 317 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में शान मसूद ने 60 रन बनाए थे. इसके अलावा बाबर आज़म ने भी 41 रनों का योगदान दिया. हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान 162 रन पर ही अपने पांच मुख्य बल्लेबाज़ो को गंवा चुका था.
यह भी पढ़ें: प्रसिद्ध कृष्णा की जगह टेस्ट सीरीज में खेलने लायक थे ये 3 खिलाड़ी, 250 से ज्यादा विकेट लेने वाला लिस्ट में शामिल
यह भी पढ़ें: साल 2023 की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम का हुआ ऐलान, पाकिस्तान का एक भी शामिल नहीं, इन भारतीय खिलाड़ियों को मौका